Inside Story: मौलाना तौकीर और आजम खां की मुलाकात से सियासत हुए तेज, जानिए क्या है समीकरण

जेल से बाहर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से रविवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने रामपुर में मुलाकात की। दोनों में नया सियासी गुल खिलाने की रणनीति बनी है। देखना होगा कि यह मुलाकात क्या गुल खिला पाती है?

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2022 1:59 PM IST

राजीव शर्मा
बरेली:
अंतरिम जमानत पर सीतापुर जेल से छूटे सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां से रविवार को आईएमसी यानी इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष और दरगाह-आला हजरत खानदान के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां की रामपुर में हुई मुलाकात नई सियासी अटकलों को जन्म दे गई है। मौलाना तौकीर ने आजम खां से मुलाकात के बाद यह कहकर नए समीकरण बनने के संकेत दे दिए हैं कि आजम खां के अलग होने पर सपा सड़क पर आ जाएगी।

मौलाना तौकीर रजा खां रविवार को सुबह दिल्ली से बरेली लौटते समय रास्ते में रामपुर में आजम खां से उनके आवास पर जाकर मिले। हालांकि सीतापुर जेल में 27 महीने बिताने के बाद आतंरिम जमानत पर रिहा हुए आजम खां का हालाचाल जानने के लिए मौलाना तौकीर ने यह मुलाकात की थी लेकिन इस मुलाकात में दोनों के बीच मौजूदा सियासी हालात पर लंबी चर्चा हुई।

आप अलग हो जाओगे तो सपा जमीन पर आ जाएगी
आजम खां से मुलाकात के बाद अपने शहर बरेली पहुंचे मौलाना तौकीर रजा खां ने बताया कि रामपुर में दिग्गज सपा नेता से देश के मौजूदा हालात के साथ ही सियासी परिस्थितियों पर भी लंबी चर्चा हुई। वह भी इन हालात से बेहद असंतुष्ट दिखे और सियासी बदलाव के पक्ष में हैं। मौलाना तौकीर ने बताया कि मैंने आजम खां से कहा कि सपा जहां है, उसको वहां पहुंचाने में आपका हाथ है। अगर आप अलग हो जाएंगे तो सपा जमीन पर आ जाएगी। 

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा खां लंबे समय से सपा पर हमलावर रहे हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि सपा ने मुसलमानों को धोखा दिया है। वोट तो लिया लेकिन उनके हक के लिए साथ नहीं दिया। आजम खां से मुलाकात के बाद मौलाना ने कहा कि सपा के पास कोई अपना वोट बैंक नहीं है। वह सिर्फ मुसलमानों के बल पर ही सियासी वजूद में है। मौलाना ने कहा कि सपा का असल वोट बैंक यादव होना चाहिए लेकिन 50 प्रतिशत से ज्यादा यादव भाजपा को वोट देते हैं। ऐसे में, मुमकिन है कि आजम खां सपा से अलग होकर हमारे साथ आते हैं तो यूपी में ही नहीं, देश में नया इंकलाब लाया जा सकता है।

29 मई को दिल्ली में होनी है बैठक
मौलाना तौकीर रजा खां देश में नया सियासी मोर्चा बनाने के लिए नई रणनीति बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में 29 मई को दिल्ली में बैठक होनी है। इससे पहले मौलाना तौकीर विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं। आजम खां से उनकी मुलाकात को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है।

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

रिटायर्ड रेलवे अधिकारी मर्डर मामले में जांच में जुटी पुलिस, लगातार दबिश जारी

लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी

Share this article
click me!