आसाराम के आश्रम में कार में मिली बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर नहीं कोई चोट का निशान

गोंडा में आसाराम के आश्रम में गाड़ी में बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया। बच्ची के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं मिला है।  

गोंडा: आसाराम के आश्रम में गाड़ी में शव मिलने के मामले में किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के शरीर में कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है। वहीं मौत का कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। 

शव मिलने की पड़ताल जारी 
आपको बता दें कि गोंडा जनपद में एक किशोरी का शव शुक्रवार को सुबह बरामद हुआ था। यह शव आसाराम के आश्रम के अंदर खड़ी कार से बरामद हुआ था। जिस किशोरी का शव बरामद हुआ है वह 4 दिनों से लापता थी। वहीं कार के भीतर शव मिलने के बाद मामले में पड़ताल जारी है। 

Latest Videos

5 अप्रैल से लापता थी किशोरी
यह घटना नगर कोतवाली अंतर्गत विमौर का बताया जा रहा है। इसी जगह पर आसाराम का आश्रम है। बच्ची 5 अप्रैल से लापता थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार से बदबू आने के बाद उन्हें शव का पता चला। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि किशोरी के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है। चोट किन कारणों से हुई यह भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल विसरा को सुरक्षित रख लिया गया। 

कार और आश्रम किया गया सील 
घटना के बाद से पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और आश्रम दोनों को ही सील कर दिया है। मामले को लेकर टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया शव को छिपाए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल टीम जांच में जुटी हुई है। 

गोंडा में आसाराम बापू आश्रम में खड़ी कार से लापता किशोरी का शव हुआ बरामद, 7 लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh