उन्नाव: मां की गुहार आई काम, मृतक नर्स का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा स्थित एक नर्सिंगहोम की छत पर 30 अप्रैल को पहले फंदे से लटके मिले युवती के शव का सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना के बाद से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अविश्वास जता रहे परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग उठाई थी। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2022 5:08 AM IST / Updated: May 23 2022, 10:44 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा स्थित नर्सिंग होम की छत में 22 दिनों पहले फंदे से लटकी मिली युवती के शव को सोमवार यानी आज दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 30 अप्रैल की सुबह युवती का शव अस्पताल के छत के पिलर की सरिया से लटका मिला था। जिसके बाद मृतक की मां ने अस्पताल संचालक सहित तीन लोगों बांगरमऊ निवासी नूरआलम, चांद आलम व अनिल कुमार पर दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हादसे के बाद से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अविश्वास जता रहे परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग उठाई थी।

दोबारा पीएम में वीडियोग्राफी का दिया आदेश
मृतक नर्स की  मां ने पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर डीएम रविंद्र कुमार से पुनः पीएम करने की मांग की थी। मृतक नर्स की मां की माग पर डीएम रविंद्र कुमार ने मृतक नर्स के शव को कब्र से निकलवा कर पुनः पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी है। डीएम ने पैनल व वीडियोग्राफी से दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी कर दिया है। इसलिए आज यानी सोमवार को प्रशासन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया जाएगा। इसमें सफीपुर एसडीएम राम सकल मौर्य व प्रशासन की मौजूदगी में शव निकाला जाएगा।

Latest Videos

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की हुई थी पुष्टि 
उन्नाव सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मृतक नर्स का दोबारा पोस्ट मार्टम के लिए तीन डॉक्टरों के पैनल को गठित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। डॉक्टरों के पैनल में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. कंचन यादव को भी शामिल किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि मृतक नर्स का प्रेम प्रसंग मुस्तफाबाद निवासी संदीप से चल रहा था। संदीप की शादी तय होने से नर्स तनाव में थी और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने पुलिस के दबाव में शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही थी। 

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?