उन्नाव: मां की गुहार आई काम, मृतक नर्स का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा स्थित एक नर्सिंगहोम की छत पर 30 अप्रैल को पहले फंदे से लटके मिले युवती के शव का सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना के बाद से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अविश्वास जता रहे परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग उठाई थी। 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा स्थित नर्सिंग होम की छत में 22 दिनों पहले फंदे से लटकी मिली युवती के शव को सोमवार यानी आज दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 30 अप्रैल की सुबह युवती का शव अस्पताल के छत के पिलर की सरिया से लटका मिला था। जिसके बाद मृतक की मां ने अस्पताल संचालक सहित तीन लोगों बांगरमऊ निवासी नूरआलम, चांद आलम व अनिल कुमार पर दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हादसे के बाद से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अविश्वास जता रहे परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग उठाई थी।

दोबारा पीएम में वीडियोग्राफी का दिया आदेश
मृतक नर्स की  मां ने पीएम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर डीएम रविंद्र कुमार से पुनः पीएम करने की मांग की थी। मृतक नर्स की मां की माग पर डीएम रविंद्र कुमार ने मृतक नर्स के शव को कब्र से निकलवा कर पुनः पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी है। डीएम ने पैनल व वीडियोग्राफी से दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी कर दिया है। इसलिए आज यानी सोमवार को प्रशासन की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया जाएगा। इसमें सफीपुर एसडीएम राम सकल मौर्य व प्रशासन की मौजूदगी में शव निकाला जाएगा।

Latest Videos

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की हुई थी पुष्टि 
उन्नाव सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मृतक नर्स का दोबारा पोस्ट मार्टम के लिए तीन डॉक्टरों के पैनल को गठित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। डॉक्टरों के पैनल में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. कंचन यादव को भी शामिल किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि मृतक नर्स का प्रेम प्रसंग मुस्तफाबाद निवासी संदीप से चल रहा था। संदीप की शादी तय होने से नर्स तनाव में थी और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने पुलिस के दबाव में शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही थी। 

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह