प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, बाजार में पसरा सन्नाटा, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रतापगढ़ में 5 अगस्त को कुंडा बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि किसी की ओर से भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली गई है। इस बीच तहसील में धरने पर बैठे राजा भैया के पिता उदय प्रताप को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 5:02 AM IST

प्रतापगढ़: बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। वह मोहर्रम को लेकर लगाए गए मस्जिदनुमा गेट को हटवाने की मांग कर रहे थे। इस बीच राजा उदय प्रताप के समर्थन में शुक्रवार को व्यापारियों ने कुंडा बंद का आह्वान भी किया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं। 

मस्जिदनुमा गेट हटवाने की हुई मांग
गौरतलब है कि उदय प्रताप सिंह कुंडा तहसील परिसर में तकरीबन 48 घंटे तक धरने पर बैठे रहे थे। उनकी मांग थी कि प्रशासन इस मस्जिदनुमा गेट को हटवाए और जब तक गेट नहीं हटवाया जाएगा तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा। उनके इस ऐलान के बाद से ही प्रशासनिक अमले में खलबली देखी गई थी। लगातार प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा था हालांकि वह अपनी जिद से पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी है। 

Latest Videos

बाजार बंद का भी हुआ आह्वान 
ज्ञात हो कि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते ही राजा उदय प्रताप सिंह तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट और सीओ कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। उन्होंने मांग की जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा तब तक वह धरने पर ही बैठे रहेंगे। इसी बीच शुक्रवार की सुबह जब कुछ देर के लिए पूजा करने भदरी किया गए तो प्रशासन ने उन्हें किले में ही रोकने के लिए रणनीति तैयार कर हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं इस बीच 5 अगस्त को कुंडा बंद के आह्वान के बाद प्रशासन के भी हाथ पैर फूले हुए हैं। हालांकि इसकी जिम्मेदारी किसी के भी द्वारा नहीं ली गई है। कई जगहों पर व्यापारियों की तरफ से ही बंद रखने की बात लिखी गई है। इसी के साथ तहसील में चल रहे धरने का समर्थन देने की भी अपील की गई है। 

खस्ताहाल व्यवस्थाओं के चलते बस्ती में बीच रास्ते में फंसी एंबुलेंस, वहीं करवानी पड़ी प्रसूता को डिलीवरी

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक