भयंकर शादियां: जयमाल के वक्त दूल्हे की बॉडी में एक हरकत देख खराब हो गया दुल्हन का मूड

शादी जैसे अहम रिश्ते टूटने की वजह ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन के बीच आपसी मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में कोई कमी मानी जाती है। लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ में तो एक शादी के टूटने की वजह बेहद अजीबोगरीब निकली। आप खुद ही देख लें। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 28 2022, 09:00 AM IST

Tragic Wedding: शादी वैसे तो जन्म-जन्म का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले या होने के फौरन बाद ही टूट जाती हैं। शादी जैसे अहम रिश्ते टूटने की वजह ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन के बीच आपसी मनमुटाव, दहेज की डिमांड या फिर लड़का-लड़की में किसी कमी को समझा जाता है। लेकिन कई बार शादियां टूटने की वजह कुछ और ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की चौथी कड़ी में हम 2 साल पहले प्रतापगढ़ के सैफाबाद में हुई एक ऐसी ही शादी की बात करेंगे।  

तारीख- 8 दिसंबर 2020, जगह-प्रतापगढ़ जिले के सैफाबाद का सौराई गांव।   
दरअसल, सौराई गांव की एक लड़की की शादी जानकीपुरम लखनऊ के रहने वाले लड़के से तय हुई थी। लखनऊ के जानकीपुरम से शाम को बरात सौराई गांव के लिए रवाना हुई। रात तक बरात गांव पहुंची तो धूमधाम से घरातियों ने बरातियों का स्वागत किया। डीजे की धुनों पर डांस करते हुए बराती जनमासे तक पहुंचे। इसके बाद बरातियों ने इत्मीनान से नाश्ता किया और अब शादी की अगली रस्म यानी द्वारचार की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। कुछ देर बाद दूल्हा जनमासे से दुल्हन के घर के पास पहुंचा, जहां द्वारचार हुआ। द्वारचार के बाद अब दूल्हे पक्ष ने फैसला किया कि जयमाल का कार्यक्रम हो जाए। इसके लिए स्टेज पहले से ही सज चुका था। 

दुल्हन की एक झलक देख मुस्कुराया दूल्हा : 
थोड़ी देर बाद दूल्हा जयमाल के लिए अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर पहुंचा। यहां अब तक दुल्हन नहीं आई थी, तो सब लोग इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद दुल्हन के भाई और सहेलियां उसे लेकर स्टेज की तरफ आते दिखे। दुल्हन को एक झलक देख दूल्हा मन ही मन मुस्कुरा रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर शर्मीले भाव थे। दुल्हन के स्टेज पर पहुंचने के बाद पंडित जी ने वरमाला की रस्म पूरी करने के लिए कहा।

दूल्हे के शरीर में अजीबोगरीब हरकत देख उखड़ गई दुल्हन : 
इसके बाद पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ पहले लड़की से दूल्हे के गले में जयमाला पहनाने के लिए कहा। दुल्हन ने वरमाला पहनाई। बाद में दूल्हे ने भी दुल्हन को जयमाला पहनाई। इसके बाद जोरदार आतिशबाजी और फूलों की बारिश कर वहां मौजूद सगे-संबंधियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद समारोह अभी चल ही रहा था कि दुल्हन को अचानक दूल्हे के शरीर में कुछ अजीबोगरीब हलचल होती दिखी। ये देख दुल्हन का मूड खराब हो गया। 

मिर्गी आते ही स्टेज पर गिर गया दूल्हा : 
दरअसल, दूल्हे के शरीर में हलचल की वजह कुछ और नहीं बल्कि मिर्गी का दौरा था। स्टेज पर अचानक आए मिर्गी के दौरे की वजह से दूल्हा वहीं गिर पड़ा। ये देख वहां मौजूद बरातियों और घरातियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद आननफानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शादी स्थल पर माहौल कुछ और ही बन चुका था। 

उधर दूल्हा पहुंचा अस्पताल, इधर धीरे-धीरे खिसक लिए बराती : 
दूल्हे को मिर्गी आती है, जब ये बात दुल्हन को पता चली तो उसने शादी से ही साफ मना कर दिया। दूसरी ओर, लड़की पक्ष वालों ने भी दूल्हे के घरवालों पर सच्चाई छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पूरी बात नहीं बताई गई। वहीं, दूल्हे के अस्पताल पहुंचते ही इधर सारे बराती एक-एक करके वहां से धीरे-धीरे खिसक गए। सिर्फ दूल्हे के पिता और कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही रुके।

समझौता तो हुआ, लेकिन शादी होते-होते टूट गई : 
दरअसल, लड़की वाले किसी भी कीमत पर लड़के के पिता और रिश्तेदारों को वहां से जाने नहीं दे रहे थे। ऐसे में नौबत मारपीट तक पहुंच गई और किसी ने थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के साथ बैठकर बात की। बातचीत में तय हुआ कि शादी में खर्च हुए 3 लाख 20 हजार रुपए की रकम दूल्हा पक्ष के लोग दुल्हन के पिता को देंगे। इसके साथ ही दुल्हन के पिता को कहा गया कि ये पैसा मिलते ही वे वर पक्ष द्वारा दुल्हन को दिए गए जेवर लौटा देंगे। इस तरह दोनों पक्षों में समझौता तो हुआ, लेकिन एक शादी होते-होते टूट गई। 

ये भी देखें : 

भयंकर शादियांः बड़े अरमानों से नई कार में पापा ने लाडली को किया था विदा, ससुराल की चौखट तक ना पहुंच सकी दुल्हन

भयंकर शादियांः हंसी-खुशी दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, अगले ही पल सबकुछ खत्म हो गया

भयंकर शादियां: कभी लड्डू की वजह से शादी टूटती देखी है, यहां तो यही हुआ...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: दिल्ली जल संकट को लेकर संजय सिंह ने दिया भाषण।
Sandeep Pathak LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM Modi LIVE: राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के औपचारिक स्वागत में शामिल हुए
आकाश आनंद के बाद BSP किसे देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, Mayawati से हैं खास कनेक्शन
PM Modi LIVE: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया