ये हैं सात लुटेरे , जिनपर पर था 1 लाख तक का ईनाम, हवाई चप्पल, भिंडी और मछली की भी करते थे लूट

Published : Apr 28, 2020, 08:30 AM ISTUpdated : Apr 28, 2020, 07:58 PM IST
ये हैं सात लुटेरे , जिनपर पर था 1 लाख तक का ईनाम, हवाई चप्पल, भिंडी और मछली की भी करते थे लूट

सार

मुठभेड़ में घेराबंदी कर पुलिस ने सातों को पकड़ लिया। आरोपियों में पांच प्रतापगढ़ के तो दो अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना मुकेश सरोज अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकेश सरोज एक लाख का इनमिया रहा हब्बू सरोज का मौसेरा भाई है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के बीच तीन थाना क्षेत्रों व अमेठी जिले में दबिश देकर पुलिस ने अंतरजनपदीय सात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक, इस गैंग के सदस्यों ने हवाई चप्पल, डेढ़ किलो भिंडी व मछली तक लूटी है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चार बाइक, 18 मोबाइल, 10 हजार रुपए के साथ चार तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों पर एक लाख रुपए तक का ईनाम घोषित किया गया था।

दो दिन पहले सब्जी विक्रेताओं से की थी लूट
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इन लुटेरों ने तीन दिन पहले सब्जी विक्रेताओं से लूट की थी। ये बदमाश लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। साथ ही जनता में भय का माहौल पैदा कर रहे थे। इसलिए पुलिस की टीमें इनके खिलाफ लगाई गईं। सोमवार को कोहंडौर कोतवाली के चमरौरा के पास पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।

एक लाख तक था ईनाम
मुठभेड़ में घेराबंदी कर पुलिस ने सातों को पकड़ लिया। आरोपियों में पांच प्रतापगढ़ के तो दो अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना मुकेश सरोज अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकेश सरोज एक लाख का इनमिया रहा हब्बू सरोज का मौसेरा भाई है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया