प्रयागराज: आंदोलन की आग में सुलगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जरा सी चूक से हुई पूरी घटना

Published : Dec 20, 2022, 02:29 PM IST
प्रयागराज: आंदोलन की आग में सुलगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जरा सी चूक से हुई पूरी घटना

सार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई आगजनी और टकराव की घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच छात्र आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा चीफ प्रॉक्टर और सुरक्षाकर्मी पर एक्शन की मांग की जा रही है। 

प्रयागराज: जनपद के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए टकराव और आगजनी के बाद आंदोलन को हवा मिल गई है। फीसवृद्धि और छात्रसंघ की बहाली को लेकर यहां लगातार आंदोलन चल रहा था। छात्रों की नाराजगी थी कि उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है और उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। इस बीच जब छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फटा तो इस घटना ने आग में घी का काम कर दिया। इस आंदोलन के पीछे की वजह छात्रसंघ भवन के गेट पर लटका ताला भी माना जा रहा है। 

कई माह से जारी है आंदोलन, लगातार बनाया जा रहा था दबाव
आपको बता दें कि सोमावर को पथराव और तोड़फोड़ के बाद आगजनी की वजह भी इस गेट को ही माना जा रहा है। छात्रसंघ बहाली और फीसवृद्धि को लेकर छात्र तकरीबन 4 माह से आंदोलन कर रहे हैं। दो बार उनके द्वारा आत्मदाह का प्रयास भी किया जा चुका है। कई बार कुलपति कार्यालय पर भी छात्रों ने उपद्रव किया लेकिन उन्होंने हिंसा का सहारा नहीं लिया। छात्रों का आरोप है कि उन पर आंदोलन को दबाने के दबाव बनाया गया और दर्जनों की संख्या में मुकदमे लादे गए। कुलपति के द्वारा एक बार भी छात्रों से वार्ता नहीं की गई। यह मामला लोकसभा में भी उठा लेकिन उस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। 

विवि प्रशासन के फैसले पर खड़े हुए कई सवाल
ज्ञात हो कि छात्रों के द्वारा आमरण अनशन को खत्म कर उसे पूर्णकालिक अनशन में बदल दिया गया था। कई धरना-प्रदर्शनों के बीच विवि में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई। इसी बीच प्रशासन की जरा सी लापरवाही ने कैंपस को हिंसा की चपेट में लाकर रख दिया। शांत बैठे छात्रों को भी अब आंदोलन का नया रास्ता मिल गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी के जवाब में उनके द्वारा पत्थरबाजी शुरू की गई। विवि के इस फैसले को लेकर ही अब सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस बीच उपद्रव के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग भी की। गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश के चलते ज्यादातर छात्र घर चले गए हैं। हालांकि जब बवाल हुआ तो छात्रावासों से छात्रों को बुलाया गया और इसके बाद तमाम छात्र दौड़ पड़ेष। छात्रावासों से निकलकर सड़क पर इकट्ठा छात्रों को पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंदर नहीं दाखिल होने दिया। इस बीच छात्रों को समझाने का प्रयास किया जाता रहा। विवि के गेट पर ताला लगाने के साथ ही तमाम कार्यालयों में तैनात कर्मचारी भी अंदर दुबके नजर आए। 

आगरा में एक ही दिन में कुत्ते ने 28 लोगों पर किया हमला, लोगों ने बेजुबान को दी दर्दनाक मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान