प्रयागराज: आंदोलन की आग में सुलगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जरा सी चूक से हुई पूरी घटना

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई आगजनी और टकराव की घटना के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच छात्र आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा चीफ प्रॉक्टर और सुरक्षाकर्मी पर एक्शन की मांग की जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2022 8:59 AM IST

प्रयागराज: जनपद के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए टकराव और आगजनी के बाद आंदोलन को हवा मिल गई है। फीसवृद्धि और छात्रसंघ की बहाली को लेकर यहां लगातार आंदोलन चल रहा था। छात्रों की नाराजगी थी कि उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है और उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। इस बीच जब छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फटा तो इस घटना ने आग में घी का काम कर दिया। इस आंदोलन के पीछे की वजह छात्रसंघ भवन के गेट पर लटका ताला भी माना जा रहा है। 

कई माह से जारी है आंदोलन, लगातार बनाया जा रहा था दबाव
आपको बता दें कि सोमावर को पथराव और तोड़फोड़ के बाद आगजनी की वजह भी इस गेट को ही माना जा रहा है। छात्रसंघ बहाली और फीसवृद्धि को लेकर छात्र तकरीबन 4 माह से आंदोलन कर रहे हैं। दो बार उनके द्वारा आत्मदाह का प्रयास भी किया जा चुका है। कई बार कुलपति कार्यालय पर भी छात्रों ने उपद्रव किया लेकिन उन्होंने हिंसा का सहारा नहीं लिया। छात्रों का आरोप है कि उन पर आंदोलन को दबाने के दबाव बनाया गया और दर्जनों की संख्या में मुकदमे लादे गए। कुलपति के द्वारा एक बार भी छात्रों से वार्ता नहीं की गई। यह मामला लोकसभा में भी उठा लेकिन उस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। 

Latest Videos

विवि प्रशासन के फैसले पर खड़े हुए कई सवाल
ज्ञात हो कि छात्रों के द्वारा आमरण अनशन को खत्म कर उसे पूर्णकालिक अनशन में बदल दिया गया था। कई धरना-प्रदर्शनों के बीच विवि में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई। इसी बीच प्रशासन की जरा सी लापरवाही ने कैंपस को हिंसा की चपेट में लाकर रख दिया। शांत बैठे छात्रों को भी अब आंदोलन का नया रास्ता मिल गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी के जवाब में उनके द्वारा पत्थरबाजी शुरू की गई। विवि के इस फैसले को लेकर ही अब सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस बीच उपद्रव के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग भी की। गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश के चलते ज्यादातर छात्र घर चले गए हैं। हालांकि जब बवाल हुआ तो छात्रावासों से छात्रों को बुलाया गया और इसके बाद तमाम छात्र दौड़ पड़ेष। छात्रावासों से निकलकर सड़क पर इकट्ठा छात्रों को पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंदर नहीं दाखिल होने दिया। इस बीच छात्रों को समझाने का प्रयास किया जाता रहा। विवि के गेट पर ताला लगाने के साथ ही तमाम कार्यालयों में तैनात कर्मचारी भी अंदर दुबके नजर आए। 

आगरा में एक ही दिन में कुत्ते ने 28 लोगों पर किया हमला, लोगों ने बेजुबान को दी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा