BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले- यूपी में कर्फ्यू, अपराध, कमीशन मुक्त सरकार के पीछे है मोदी-योगी फैक्टर

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का दावा है कि राज्य पहले दंगों और बाहुबलियों से जुड़ा था पर मोदी-योगी की वजह से अपराध, कर्फ्यू, कमीशन मुक्त सरकार बनाने में दोनों को बहुत योगदान है। राज्य में अब आम जनता की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2022 1:04 PM IST / Updated: Nov 04 2022, 06:36 PM IST

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संगमनगरी प्रयागराज में शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर धाम में 33वें राष्ट्रीय रामायण मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में मोदी-योगी फैक्टर ने राज्य के लोगों को कर्फ्यू, अपराध और कमीशन मुक्त प्रणाली का उपहार दिया है। एम-वाई फैक्टर से जो यूपी कभी दंगों और दबंगों का दरिया था, आज वहीं सुशासन का समुद्र बन गया है। नकवी ने दावा किया कि राज्य पहले दंगों और बाहुबलियों से जुड़ा था, लेकिन अब मोदी-योगी कारक के कारण सुशासन में है।

धर्मनिरपेक्षता और तुष्टिकरण की राजनीति को हराया
प्रयागराज के पास श्रृंगवेरपुर में मेले में पूर्व मंत्री अब्बास नकवी ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के अपने एजेंडे के साथ धर्मनिरपेक्षता और तुष्टिकरण की राजनीति को हरा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने तुष्टीकरण, वंशवाद की राजनीति, क्षेत्र, धर्म और जाति की राजनीति को खत्म कर समावेशी सशक्तिकरण बनाया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी और योगी राम राज के उस सपने को पूरा कर रहे हैं, जो समाज के हर वर्ग की सुख-समृद्धि की गारंटी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब आम जनता की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया गया है।

पांच दिवसीय मेले के कार्यक्रम का किया शुभारंभ
शुक्रवार को श्रृंगवेरपुर धाम और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पांच दिवसीय राष्ट्रीय मेले का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि मुख्तार अब्बास नकवी एवं राज्य सरकार के डॉ. संजय निषाद समेत कई नेताओं ने शुभांरभ में शामिल हुए। इस खास अवसर पर उपस्थिति अतिथियों ने सर्वप्रथम गंगा का पूजन किया और उसके बाद दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्रीराम और निषादराज की पूजा अर्चना की। वहीं राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय रामायण मेला में प्रतिदिन सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा यहां कुल 17 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

एक बार फिर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं अनुप्रिया पटेल, बोलीं- सभी ने हर पल साथ दिया, निरंतर करूंगी काम

Share this article
click me!