बर्थडे पार्टी मना रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री पर बम से हमला, 2 छात्र समेत 5 घायल

यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास एक छात्र का बर्थडे मना रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री पर सोमवार की देर रात बम से हमला किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही बम से दो छात्रों समेत पांच लोग घायल हुए हैं।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद भी दबंगों के हौसले एक तरफ पस्त होते नजर आ रहे तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते जा रहे। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास सोमवार की रात हुई बमबाजी में तीन छात्रों समेत पांच लोग जख्मी हो गए। मंदिर के पास एक छात्र का बर्थडे मना रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर सोमवार रात बम से हमला किया गया। इसकी सूचना के बाद दारागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय समेत तमाम अफसर घटनास्थल पर पहुंचे।

चार बाइकों पर सवार युवकों ने छात्रनेता पर किया हमला
हादसे में घायल पांचों लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि चार नामजद व छह अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है। बड़े हनुमान मंदिर के पास सोमवार रात आठ बजे के करीब नाविक संघ का कार्यालय है। बर्थडे मनाने आए कुछ छात्र आए थे। जहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का पूर्व उपाध्यक्ष निर्भय द्विवेदी भी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान वहां चार बाइकों पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे और गालीगलौज करते हुए बमबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई बम भी फेंके। जिसमें छर्रे लगने से ईशान उर्फ रितिक निवासी दारागंज, सार्थक और पास में ही सो रहे भीख मांगने वाले ओमप्रकाश, मनीलाल व लल्ले जख्मी हो गए। 

Latest Videos

छात्रसंघ नेता ने 4 नामजाद व 6 अज्ञात पर कराई रिपोर्ट
इस मामले में छात्र संघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्वारा दी तहरीर में चार नामजाद व छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि पिस्टल बम से लैस नकाबपोश बदमाशों के हमले में वह अपने साथियों समेत जख्मी हो गया। मौके से भागते वक्त एक व्यक्ति पकड़ा गया जिससे पूछताछ में पता चला कि हमलावरों में विशाल सिंह चंदेल, आशुतोष ठाकुर, कार्तिक, शास्वत व अन्य थे जो निर्भय को मारने आए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि घटना छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में अंजाम दी गई। सूचना पर एसएसपी शैलेष पांडेय, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को एसआरएन भेजा गया। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में दो याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, जानिए क्या हैं मांग

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन की उपलब्धियों को अखिलेश ने बताया झूठ का पुलिंदा, कही बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts