प्रयागराज के गांव थरवई इलाके के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद फरारआपराधिक गिरोह के बदमाश चिंटू खरबार को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लग गई है।
प्रयागराज : 22 अप्रैल की रात थरवई इलाके के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद फरार आपराधिक गिरोह के बदमाश चिंटू खरबार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई है। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वो बागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की थी। घायल अपराधी के पास पुलिस को अवैध हथियार मिला है। उसे उठाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया।
50 हजार के इनामी बदनमाश की तलाश में छापेमारी कर रही थी पुलिस की टीम
जिस आरोपी को पुलिस ने गोली मारी है उसी को लेकर फरार चिंटू खरबार पर प्रयागराज के आइजी रेंज ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा था। बिहार में औरंगाबाद जनपद निवासी चिंटू खरबार की तलाश में पुलिस और एसओजी की कई टीम लगातार छापे मार रही थी। इसी दौरान सुबह में पुलिस को भनक लगी कि गिरोह के अपराधी सोरांव इलाके में मलाका मय भैंसाही के निकट हाइवे पर सर्विस रोड की तरफ गए हैं। पुलिस ने घेरकर रोकने का प्रयास किया तो वे फायर करने लगे। पुलिस ने भी जवाब में फायर किया। कुछ देर बाद फायरिंग थमने पर पुलिस ने ड्रैगन लाइट से रोशनी डाली तो एक अपराधी घायल पड़ा मिला। उसके पैर में गोली धंसी थी और खून बह रहा था। पास जाने पर पुलिस को अवैध असलहा और कारतूस पड़े मिले। पुलिस ने उसे दबोचा और पूछा तो उसने अपना नाम चिंटू खरबार बताया।
कुछ दिन पहले इसके भाई को लगी थी गोली
इस पूरे गिरोह के सात अपराधियों को पुलि ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में घायल चिंटू का सगा भाई कुख्यात अपराधी नबला खरबार को पुलिस ने पहले ही कपड़ लिया था। उसे भी पुलिस की गोली लगी थी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने प्रयागराज में हत्या और महिलाओं से दुष्कर्म की कई घटनाएं अंजाम दी थी। यह गिरोह बिहार से आकर यहां डेरा डाले हुए था।
युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली, परिजनों ने बताई आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ में पिस्टल के दम पर दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा