प्रयागराज: ED की कस्टडी में 7 दिन रहेगा मुख्तार का साला शरजील रजा, अब मामा-भांजे को साथ बैठाकर होगी पूछताछ

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब साले आतिफ रजा का नंबर आ गया है। ईडी अब मामा-भांजे को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जिला अदालत में मुख्तार के साले को पेश कर रिमांड की मांग की मंजूरी मिल गई है।

 

 

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे के बाद अब साले की बारी है। अंसारी के साले आतिफ रजा उर्फ शरजील पजा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। उसके बाद मंगलवार की दोपहर जिला अदालत में पेश किया है। प्रवर्तन निदेशाल अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बाद उसके साले शरजील रजा की भी कस्टडी रिमांड मांगी है। जिला जज संतोष राय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्तार अंसारी के साले आतिफ की सात दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। ED अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसके मामा शरजील रजा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। अंसारी के परिवार पर ईडी मनी लांड्रिंग केस में शिकंजा कसता जा रहा है।

साले को जेल से छूटते ही ईडी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने पहले मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया और अब गाजीपुर से मुख्तार के साले आतिफ रजा उर्फ शरजील रजा को सोमवार की रात जेल से छूटते ही गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने शरजील रजा को प्रयागराज की जिला अदालत में कस्टडी रिमांड के लिए पेश किया है। इस मामले की सुनवाई के बाद जिला जज शरजील रजा की कस्टडी रिमांड दे सकते हैं। इससे पहले प्रयागराज की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पांच नवंबर को सात दिन की कस्टडी रिमांड दी थी।

Latest Videos

अंसारी के साले संपत्तियों का नहीं दे बाए हिसाब-किताब
दूसरी ओर ईडी सूत्रों के अनुसार मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा उर्फ शरजील से अलग-अलग पूछताछ की है। ईडी के सवालों को लेकर आतिफ ने ना तो खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन का ब्यौरा पेश किया और ना ही संपत्तियां कहां से उन्होंने अर्जित की उसका हिसाब-किताब दे पाए। इस वजह से माना जा रहा है कि आतिफ की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अब्बास अंसारी और उनके मामा आतिफ राजा को आमने-सामने बैठाकर ईडी पूछताछ करेगी। इससे पहले दोनों से हुई पूछताछ में विरोधाभास नजर आए है।

समन भेजकर लेन-देन से जुड़े लोगों को बुलाने की तैयारी
अब्बास अंसारी से पूछताछ में ईडी को मुख्तार की कंपनी और निजी बैंक खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है। यही कारण है कि ईडी ने अब्बास अंसारी के बाद आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड मांगी है। इसके अलावा ईडी की जांच में मुख्तार की कंपनी से बड़े बिल्डरों के साथ ही कुछ सफेदपोश माफियां के जुड़ाव का खुलासा हुआ है। इसके अलावा पूर्वांचल के एक सांसद के बैंक खाते से भी लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है। इसी कारणवश ईडी की टीम इन तथ्यों की पड़ताल में जुटी है। साथ ही लेन-देन से जुड़े लोगों को समन भेजकर ईडी बयान दर्ज करने के लिए प्रयागराज बुलाने की तैयारी कर रही है।

फर्जी कंस्ट्रक्शन के नाम से करोड़ों रुपए का खेला गया है खेल
अंसारी के साले आतिफ रजा की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद ईडी अब्बास अंसारी और उसके मामा का आज ही आमना-सामना करा सकती है। ईडी की पूरी कोशिश है कि अब्बास की तरह वह आतिफ को भी कस्टडी रिमांड पर ले ले। ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जीवाड़ा करके करोड़ों का खेल हुआ है। मामा और नाना की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन से लाखों रुपए अब्बास के खातों से जमा कराए गए है। पूछताछ की वजह से ईडी ने जेल से रिहा होते ही आतिफ को गिरफ्तार कर लिया था।

85 दिन से शिप में कैद है क्रू मेंबर्स, गिनी देश से 2 और वीडियो आए सामने, रोशन के पिता ने सरकार से लगाई गुहार

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market