ED ने अब्बास अंसारी को कोर्ट में किया पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला अदालत ने विधायक को भेजा नैनी जेल

Published : Nov 18, 2022, 04:25 PM ISTUpdated : Nov 18, 2022, 04:54 PM IST
ED ने अब्बास अंसारी को कोर्ट में किया पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला अदालत ने विधायक को भेजा नैनी जेल

सार

मनी लॉन्ड्रिग मामले में गिरफ्तार माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया। कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद अब्बास को कोर्ट में पेश किया गया था। 

प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रयागराज की जिला अदालत में पेश किया। ईडी और अब्बास अंसारी के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब विधायक शहर अब नैनी सेंट्रल जेल में रहेगा। इससे पहले ईडी ने अब्बास अंसारी को बीते 12 नवंबर को जिला अदालत में पेश किया था और तब सात दिन की रिमांड में बढ़ाने की अर्दी दी थी। 

अब्बास अंसारी और मामा शर्जील को एक साथ बैठकर की पूछताछ
12 नवंबर को जिला जज संतोष राय ने अब्बास अंसारी की रिमांड सात दिन और देते हुए यह शर्त लगाई थी कि उसका टॉर्चर नहीं किया जाएगा और मेडिकल कराकर 18 नवंबर को दो बजे फिर से पेश किया जाएगा। इस वजह से रिमांड का आखिरी दिन होने की वजह से ईडी ने अब्बास अंसारी को जिला अदालत में पेश किया था। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक अब्बास अंसारी और उसके मामा आतिफ रजा उर्फ शर्जील से अलग-अलग व आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई हैं। जिसमें सामने आया है कि काले धन को बड़े पैमाने पर वाइट मनी में तब्दील करने को लेकर सबूत मिले हैं। विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी और उससे जुड़ी कई अन्य छोटी कंपनियों के जरिए कई सफेदपोश नेता इन कंपनियों में काला धन खपाते थे। 

कोर्ट से बाहर आने के दौरान मुस्कुरा रहा था अब्बास अंसारी
प्रवर्तन निदेशालय की अब इन नेताओं को नोटिस भेजकर पूछताछ करने की तैयारी में है। फिलहाल अब मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पर मनी लांड्रिंग के केस से संबंधित ट्रायल शुरू होगा और नैनी जेल में होगा। 12 नवंबर को पेश होने से पहले अब्बास अंसारी को इससे पहले पांच नवंबर को ईडी ने प्रयागराज की जिला अदालत में पेश कर 7 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी। यह रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने 12 को दोबारा पेश किया था और फिर से सात दिन की रिमांड मांगी थी। इस दिन अदालत में पेश होने के दौरान उनके चेहरे में कोई शिकन नहीं नजर आई बल्कि मुस्कुराता हुआ बाहर निकला था। 

आजम और बेटे अब्दुल्ला खान सहित 5 के खिलाफ चार्ज शीट हुई दाखिल, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में शुरू होगी सुनवाई

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन, परिसर की खुदाई में मिले सामान को देख दंग रह गई पुलिस

रामपुर: किशोरी के पेट दर्द ने खोली सामूहिक दुष्कर्म की पोल, पंचायत ने सुनाया एक और दर्दनाक फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर