गंगा में नाव पर हुक्का पार्टी करने और नानवेज बनाने वाले 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

प्रयागराज में नाव में हुक्का पार्टी और नानवेज बनाने वाले 2 दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

प्रयागराज: गंगा में नाव पर बैठकर हुक्का पीने वाले और नानवेज पकाने वाले युवकों की पहचान हो गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी हस्सान और उसके मित्र आशिफ को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही मामले में पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि दारागंज निवासी हस्सान ने 30 अगस्त की शाम को दोस्तों को बुलाया था। इस बीच दारागंज के अंजफ, आशिफ के अलावा कौशाम्बी के शरीफ, फैजान, बाबू और कैफ भी वहां आए।

हिंदू संगठनों ने भी जताई थी आपत्ति 
इन सभी के द्वारा नाविक पंकज उर्फ डॉक्टर को भी वहां पर बुलाया गया। पंकज की नाव पर ही सवार होकर सभी लड़के घूमने के लिए निकल गए। इस बीच नाव पर हुक्का और नानवेज रखा हुआ नजर आया। आरोपियों ने इस बीच वीडियो भी बनाया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने भी आपत्ति जताई। मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आरोपी हस्सान और आशिफ को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 

Latest Videos

30 अगस्त को बनाया गया था वीडियो  
आपको बता दें कि 30 अगस्त को युवकों द्वारा नाव पर बैठकर यह वीडियो बनाया गया था। नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई थी। इस मामले में साधु संतों की नाराजगी भी सामने आई थी। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी। लोगों का कहना है कि इस तरह के कृत्य से मां गंगा को आपवित्र किया गया है। 

बलिया: गिरफ्तारी से पहले दारोगा ने थाने के गेट पर मंगाए 18 हजार, एसपी ने किया निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह