डॉन श्रीप्रकाश की तरह फैलाना था आतंक, मुन्ना भैया और गुड्डू की तरह बोलते थे डायलॉग, अब पुलिस सिखाएगी सबक

यूपी के प्रयागराज में युवाओं में इन दिनों विलेन बनने का खासा शौक चढ़ा देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस इन युवाओं पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है। पुलिस की पड़ताल में कई इंस्टाग्राम ग्रुप भी सामने आए हैं।

प्रयागराज: जनपद के कुछ बिगड़ैल युवकों ने अपनी हनक बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इनके रोल मॉडल श्रीप्रकाश शुक्ला और मीरजापुर के मुन्ना और गुड्डू हैं। युवा उन्हीं के जैसे डायलॉगबाजी भी करते हैं। कमर में पिस्टल लगाकर लोगों पर रौब झाड़ने का प्रयास किया जाता है और बमबाजी-फायरिंग और मारधाड़ कर लोगों में दहशत फैलाने का काम। प्रयागराज के इन उभरते रंगबाजों पर अब पुलिस की निगाह टेढ़ी हो गई है। 

वेब सीरीज के किरदार देख युवा बन रहे पुलिस के लिए चुनौती
आपको बता दें कि पिछले दिनों नैनी में मारपीट और घरों में बमबाजी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पड़ताल के बाद पड़ा लगा कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के लड़कों ने इंस्टाग्राम पर ग्रुप बना रखा था। उनके द्वारा लोगों को मारने-पीटने और धमकाने का ठेका भी लिया जाता था। मीरजापुर और रंगबाज जैसी वेब सीरीज आने के बाद यह युवा पुलिस के लिए नई चुनौती बन गए हैं। इन वेब सीरीज को लोग मनोरंजन के लिए देखने के बजाए इन्हें असल जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं। इसी के चलते लड़कों को रंगबाजी का क्रेज बढ़ा है। वह फिल्मी गुडों की तरह ही पीटने, बम पटकने, धमकाने, पैसे वसूली करने का काम करते थे। इन सभी को खुद को गुंडा और दबंग कहलाना पसंद है। 

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर बनाए गए थे कई ग्रुप 
आपको बता दें कि जनपद में बीते दिनों हुई कई घटनाओं में इन छात्रों का ही हाथ था। सिविल लाइंस के बिशप जानसन स्कूल और बीएचएस के सामने हुई बमबाजी की घटना के पीछे भी कान्वेंट स्कूल के छात्रों का ही हाथ बताया जा रहा था। मामले को लेकर पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार भी किया था। आरोपी छात्रों के द्वारा इंस्टाग्राम पर तांडव, बिच्छू, गैंग्स ऑफ इमोर्टल और तमाम अन्य नामों से ग्रुप बनाए गए थे। भौकाल बनाने के साथ ही यह लोग दूसरे लड़कों से पैसों की वसूली भी करते थे। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि किसी की भी रंगबाजी को नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस मुकदमा लिखकर इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। 

मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर जल्द बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं, मंथन जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा