प्रयागराज में मेयर ने जनता से की अपील, कहा- ईंट बिछाकर करें होलिका दहन की तैयारियां

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़क आप सब की संपत्ति है, इसका पूरा ख्याल हम सब को करना चाहिए। इसी को देखते हुए सड़कों पर लगाई होलिका को ईंट या पत्थर बिछाकर रखी जाए तो आग की गर्मी से सड़क भी खराब नहीं होगी और होलिका दहन भी भव्यता के साथ किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 12:39 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज के शहर क्षेत्र में करीब 500 से भी ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है। होली के समीप आते ही तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़क आप सब की संपत्ति है, इसका पूरा ख्याल हम सब को करना चाहिए। इसी को देखते हुए सड़कों पर लगाई होलिका को ईंट या पत्थर बिछाकर रखी जाए तो आग की गर्मी से सड़क भी खराब नहीं होगी और होलिका दहन भी भव्यता के साथ किया जा सकता है।

उपले और कपूर से करें होलिका दहन
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि होलिका दहन में प्लास्टिक और टायर आदि जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। इससे निकलने वाला धुंआ आदि की वृद्धि से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन में ऐसी चीजें न जलाई जाएं जो पर्यावरण के लिए घातक हों। 

अभिलाषा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि पर्यावरण का ख्याल रखते हुए गोबर के उपले व कपूर से होलिका दहन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी बहुत अमूल्य है, इसलिए होली पर इसे बर्बाद न करें। कोशिश करें कि होली सूखे रंगो व अबीर-गुलाल से हो। साथ ही ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए लाउड स्पीकर की आवाज को कम रखें, ताकि किसी को परेशान न हो।

होलिका दहन तक पहुंची आग
बता दें कि प्रयागराज में होलिका दहन से पहले ही अराजक तत्वों ने करेली में करामत चौकी में रखी होलिका में आग लगा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। होली पूरी जले इससे पहले ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को  बुझाया गया। जिसके बाद पूछताछ में पता लगा कि होलिका स्थल के पास ही कूड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगाई गई थी। आग बढ़कर होलिका तक पहुंच गई। 

लोग बता रहे यह है साजिश
मामला होलिका दहन से जुड़ा होने के चलते सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ वहां पहुंच गए। सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने वहां लकड़ी रखवाकर होलिका को और भी बड़ा कर दिया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों को समझा दिया गया है। पुलिस प्रशासन का साफतौर पर कहना है कि अगर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।  

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने अयोध्या में किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू करने की कर रहे मांग

Share this article
click me!