बीच रास्ते में रोककर भाई के सामने ही युवक की हत्या, एक वर्ष पहले ही हुई थी पिता की मौत

Published : May 03, 2022, 01:33 PM IST
बीच रास्ते में रोककर भाई के सामने ही युवक की हत्या, एक वर्ष पहले ही हुई थी पिता की मौत

सार

यूपी के प्रयागराज में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की यह वारदात मृतक के भाई के सामने अंजाम दी गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। 

प्रयागराज: यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। यहां हत्यारों ने उसके भाई पर भी हमला किया। हालांकि गनीमत रही कि वह जान बचाकर भाग निकला। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वहीं पुलिस इस घटना के बाद आरोपियों का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक वह पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। 

गांव के युवकों पर लगा हत्या का आरोप 
गौरतलब है कि प्रयागराज में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में यमुनापार इलाके के करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत धरवारा गांव में 24 वर्षीय अभिषेक प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक अपने भाई के साथ सरसो पेराकर वापस घर आ रहा था। घटनास्थल के पास से करछना पुलिस को चापड़ और सब्बल मिला है। हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगाया गया है। 

रास्ता घेरकर वारदात को दिया अंजाम 
आपको बता दें कि अभिषेक धरवारा गांव का निवासी था और अपने भाइयों में बड़ा था। उनके पिता ज्ञानेंद्र सिंह की मौत एक वर्ष पहले ही हुई थी। इसी के चलते उसने बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ खेती का काम संभाला था। हालांकि उसका छोटा भा पढ़ाई कर रहा था। देर रात वह दोनों सरसों पेराकर वापस आ रहे थे। इस बीच दो लोगों ने उनका रास्ता घेर इस वारदात को अंजाम दिया। 

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस हर एंगल पर घटना की जांच कर रही है। 

मीठी ईद पर अब्दुल्ला के कड़वे बोल आए सामने, ट्वीट में बिना नाम लिए आखिर किस पर साधा निशाना?

आगरा: अयोध्या के भगवाधारी महंत परमहंस दास को ताज महल में नहीं मिली एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!