प्रयागराज: RSS मोहन भागवत और सीएम योगी ने एक साथ बिताए दो घंटे, इस मुद्दे पर हुई विस्तार से चर्चा

Published : Oct 20, 2022, 06:09 PM IST
प्रयागराज: RSS मोहन भागवत और सीएम योगी ने एक साथ बिताए दो घंटे, इस मुद्दे पर हुई विस्तार से चर्चा

सार

प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत से मिलने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज में गौहनिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तकरीबन दो घंटे एक साथ बिताए और जनसंख्या नियत्रंण को लेकर विस्तार से बात की।  

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार को मुलाकात की। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर करीब 12:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरी थी। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक स्थल गौहनिया में पहुंचा दोनों करीब दो घंटे तक साथ रहे। इतना ही नहीं दोनों ने दोपहर का भोजन साथ में किया और सीएम ने 23 अक्टूबर के अयोध्या दीपोत्सव में आमंत्रित भी किया। इस दौरान संघ के बड़े पदाधिकरियों के अलावा सह संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी मौजूद रहे। 

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर हुई दोनों के बीच बात
सूत्रों ने बताया सघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जनसंख्या नियंत्रण नीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसको रोकने के लिए कानून बनाने और इसे सख्ती से लागू करने पर वार्ता हुई। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की आगामी नीति मे संघ के इस एजेंडे की झलक देखी जा जा सकती है। बता दें कि मोहन भागवत 16 से 19 अक्टूबर तक यहां आरएसएस की बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें जनसंख्या की समस्या पर चर्चा की गई थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता दत्तात्रेय होसबले ने बुधवार को कहा था कि धर्म परिवर्तन और बांग्लादेश से पलायन 'जनसंख्या असंतुलन' पैदा कर रहा है और धर्मांतरण विरोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया।

सीएम को रिपोर्ट सौंपने के बाद नहीं शुरू हुई थी कार्रवाई
वहीं उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक मसौदा जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश किया था और एक बच्चे के मानदंड को अपनाने और दो बच्चे की नीति का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोक सेवकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन सहित कई सिफारिशें की थीं। यूपी जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण विधेयक 2021 के मसौदे के साथ रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गई लेकिन आगे कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई ठोस पहल करेगी और सीएम योगी आदित्यनाथ डॉक्टर मोहन भागवत से मुलाकात के बाद जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मसौदा तैयार कर सकते हैं।

प्रयागराज में होगी आरएसएस की बैठक, मातृभाषा में शिक्षा पर बल समेत इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Prayagraj Weather: कड़ाके की ठंड के बीच संगम तट पर तप और आस्था की अनोखी तस्वीरें
Lucknow Mausam Today: सर्द हवाओं से चरम पर रहेगी ठिठुरन, कोल्ड डे के चलते दिन में भी कांपेगा यूपी