प्लेटलेट्स की जगह डेंगू मरीज को मोसम्बी का जूस देने वाले अस्पताल पर कड़ा एक्शन, PDA ने जारी किया नोटिस

प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्बी का जूस चढ़ाने के आरोपों से घिरे ग्लोबल हॉस्पिटल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 28 अक्तूबर तक इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। नागरिक प्राधिकरण ने इमारत को अवैध रूप से निर्मित करार दिया है।  

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में प्लेटलेट्स की जगह मोसम्बी का जूस चढ़ाने से डेंगू पीड़ित मरीज की मौत ही गई थी। इसके बाद से चर्चा में आया ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के खिलाफ एक्शन लेने की कार्यवाही चल रही थी। इसी संबंध में प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि 28 अक्टूबर तक अस्पताल को खाली करने को कहा गया है ताकि इसे सील किया जा सके। पीडीए के अनुसार यह अस्पताल अनाधिकृत रूप से संचालित है तो इस वजह से इसको धवस्त किया जाएगा।  

जूस चढ़ने से बिगड़ी थी मरीज की हालत
इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में बुलडोजर चलने की संभावना है। दरअसल बमरौली निवासी प्रदीप पांड को डेंगू पीड़ित होने के बाद झलवा के ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में 14 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था। उसके बाद 16 अक्तूबर को प्लेटलेट्स 17 हजार पहुंचने पर मरीज को तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया लेकिन प्लेटलेट्स चढ़ाते वक्त मरीज की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल मरीज को अपने यहां से रेफर कर दिया। वहीं 19 अक्तूबर को मरीज की मौत हो गई।

Latest Videos

अस्पताल की इमारत को ढहाने हो रही तैयारी
मरीज की मौत के बाद उनके साले सौरभ त्रिपाठी ने ग्लोबल अस्पताल पर आरोप लगाया था कि प्लेटलेट्स की जगह मरीज को मोसम्बी का जूस चढ़ा दिया गया। इस वजह से मरीज की नसें फट गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ने अस्पताल को सील करने का आदेश जारी करते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिए। इसके अलावा धूमनगंज थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। दूसरी ओर योगी सरकार ने इस पूरे मामले में सख्त कदम अपनाते हुए माफियाओं की तर्ज अस्पताल प्रशासन की इस इमारत को भी ढहाने का मन बना लिया है।

जब डॉक्टर ने योनि से निकाला 6 इंच लंबा U शेप का लोहे का तार, नर्स ने 'दोस्त' की लिखी स्क्रिप्ट पर की एक्टिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh