
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में होलिका दहन से पहले ही अराजक तत्वों ने करेली में करामत चौकी में रखी होलिका में आग लगा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। होली पूरी जले इससे पहले ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। जिसके बाद पूछताछ में पता लगा कि होलिका स्थल के पास ही कूड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगाई गई थी। आग बढ़कर होलिका तक पहुंच गई।
लोग बता रहे साजिश
मामला होलिका दहन से जुड़ा होने के चलते सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ वहां पहुंच गए। सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने वहां लकड़ी रखवाकर होलिका को और भी बड़ा कर दिया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों को समझा दिया गया है। पुलिस प्रशासन का साफतौर पर कहना है कि अगर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि होली पर अराजक तत्व माहौल खराब करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। लिहाजा पुलिस अलर्ट है। इसी के साथ लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। होली पर कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए जगह-जगह पर सुरक्षा बल को मुस्तैद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि सामने आई इस घटना के बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। वहीं इस दौरान पुलिस ने भी लोगों को समझाया। दोबारा इस तरह की कोई भी घटना आसपास न हो इसको लेकर लगातार पुलिस और फायर ब्रिगेड अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।