दहन से पहले होलिका में अराजक तत्वों ने लगाई आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर बुझाया

मामला होलिका दहन से जुड़ा होने के चलते सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ वहां पहुंच गए। सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने वहां लकड़ी रखवाकर होलिका को और भी बड़ा कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 10:08 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में होलिका दहन से पहले ही अराजक तत्वों ने करेली में करामत चौकी में रखी होलिका में आग लगा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। होली पूरी जले इससे पहले ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को  बुझाया गया। जिसके बाद पूछताछ में पता लगा कि होलिका स्थल के पास ही कूड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लगाई गई थी। आग बढ़कर होलिका तक पहुंच गई। 

लोग बता रहे साजिश

Latest Videos

मामला होलिका दहन से जुड़ा होने के चलते सीओ और थानेदार फायर टैंकर के साथ वहां पहुंच गए। सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां एक विक्षिप्त युवक रहता है। आशंका है कि उसी ने बीड़ी पीकर कूड़े में फेंका था, जिसके बाद आग लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने वहां लकड़ी रखवाकर होलिका को और भी बड़ा कर दिया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लोगों को समझा दिया गया है। पुलिस प्रशासन का साफतौर पर कहना है कि अगर किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।  

ज्ञात हो कि होली पर अराजक तत्व माहौल खराब करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। लिहाजा पुलिस अलर्ट है। इसी के साथ लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। होली पर कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए जगह-जगह पर सुरक्षा बल को मुस्तैद कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि सामने आई इस घटना के बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। वहीं इस दौरान पुलिस ने भी लोगों को समझाया। दोबारा इस तरह की कोई भी घटना आसपास न हो इसको लेकर लगातार पुलिस और फायर ब्रिगेड अलर्ट है। 


सांसद होने के साथ ही विधायक भी चुने गए अखिलेश यादव और आजम खां, जानिए कब तक दोनों पदों पर रह सकते हैं बने

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर