तपती धूप के बीच रोशनबाग की हलीमा और सारा ने दिया इंसानियत का पैगाम, अपने इस काम से पत्थरबाजों को दिखाया आईना

प्रयागराज की दो बेटियों हलीमा और सारा ने इंसानियत की मिशाल पेश की है। उन्होंने तपती धूम में पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलों का वितरण कर पत्थरबाजों को आईना दिखाया। उनके इस कार्य की जमकर सराहना हो रही है। 

प्रयागराज: अटाला की जिन गलियों से पथराव, बमबाजी और आगजनी कर फिजाओं में जहर घोलने का काम किया गया था, उन्हीं गलियों में दो बेटियों ने पत्थरबाजों को आईना दिखाया। उन्होंने तपती दुपहरी में अमन-चैन कायम रखने के लिए ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को पानी पिलाया। उन्होंने इस नेक कार्य के पीछे का मकसद इंसानियत का पैगाम देना बताया।

गलियों में दिन भर गूंजती रही हूटर की आवाज
दोनों ही बेटियों ने अटाला से लेकर नूरुल्लाह रोड तक घूम-घूमकर जवानों को पानी की बोतलें वितरित कीं। उनकी इस पहल को देखने के बाद पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अफसर भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए। डीएम व एसएसपी ने दोनों को न सिर्फ थैंक्यू कहा बल्कि उन्हें आश्वासन भी दिया कि उनकी जैसी बेटियों की रक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन सदैव तत्पर है। शुक्रवार को यहां गलियों में दिनभर हूटर बजते रहें। पुलिस भ्रमणशील दिखी। इस बीच सड़कों पर यह दो बेटियां भी मौजूद थी जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थीं। 

Latest Videos

रोशनबाग की बेटियों ने दिखाया पत्थरबाजों को आईना
मुस्लिम समुदाय की यह दोनों बेटियां पुलिसकर्मियों और आरएएफ के जवानों को पानी के बोतलें बांट रही थीं। इस बीच सभी बच्चियों को देखकर काफी ज्यादा हैरान थे। जब वहां से अधिकारियों की फ्लीट गुजरी तो डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार भी उन दोनों बच्चियों को देखकर हैरान रह गए। अधिकारी उन बच्चियों के पास पहुंचे और उनका नाम पूछा। पता चला कि वह दोनों बच्चियां हलीमा व सारा हैं। दोनों ही रोशनबाग की रहने वाली हैं। जिसके बाद अधिकारियों ने उन बच्चियों के कार्यों की सराहना की। दोनों बच्चियों ने बताया कि उनके पिता रेस्टोरेंट चलाते हैं। उन्होंने इस तरह से पानी बांटने के पीछे इंसानियत का पैगाम देना बताया। इसी के साथ कहा कि हिंसा किसी भी तरह से जायज नहीं है। उन्होंने इस दौरान सभी से शांति की अपील भी की और स्थानीय लोगों को भी जागरुक किया। 

सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, लोगों पहुंचे तो चीख पुकार मची हुई थी, छह लोगों की मौत

'अग्निपथ' विरोध: यूपी में दूसरे दिन भी हिंसा जारी, बस और जीप में लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी