
साहिबाबाद: गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में डीएलएफ कालोनी में हुई गर्भवती महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्की उसके साथ सात फेरे लेकर जन्म जन्म का साथी बनाकर अपने घर लाने वाला उसका पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला।
पति के सगी मौसी से थे अवैध संबंध
गर्भवती पत्नी की हत्या के पीछे उसके अपने ही करीबी लोग थे। एक तो उसका पति और दूसरी मौसी। पता चला है कि उसके पति का अवैध संबंध अपनी सगी मौसी के साथ था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। दोनों ने हत्या के बाद लूट का नाटक किया था। घर में रखे जेवर और अलमारी तोड़ दी थी, जिससे पुलिस को उस पर हत्या का शक न हो। पुलिस ने पति और उसकी मौसी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
महिला की हत्या के बाद उसके पति और उसकी मुंहबोली मौसी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने हत्या का शक ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले ठेकेदार और उसके लेबर पर जताया था। साथ ही कहा कि लूट के इरादे से उन्होंने महिला की हत्या की होगी. लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति और उसकी मुंहबोली मौसी ही निकली। पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 हज़ार रूपये कैश,ज्वैलरी और अन्य सामान भी बरामद किया है।
17 साल की उम्र से ही मौसी से थे संबंध
जब पुलिस ने जांच की तो कुछ अहम सुराग मिले और उसी पर हत्या का शक गया। जब उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए। आरोपित ने बताया कि जब वह 17 साल का था, तो उसके अपनी सगी मौसी शांति देवी से अवैध संबंध थे। पुलिस ने बताया कि 12 साल से युवक और उसकी मौसी के बीच में संबंध हैं। लेकिन उसकी शादी घरवालों ने संतोषी से करा दी। आरोपित किसी तरह अब अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था, ताकि वह अपनी मौसी के साथ रह सके।
शाहजहांपुर: चारपाई पर सोए साइकिल मिस्त्री के दुकान से चंद कदमों की दूरी पर गद्दे में मिला शव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।