योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी, VVIP के साथ ही विपक्ष के ये नेता हो सकते हैं शामिल

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में 45 हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए 200 वीवीआईपी की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। सूत्र बताते हैं कि शपथग्रहण में कांग्रेस और सपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2022 5:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election Result 2022) के नतीजे जनता के सामने आने के बाद बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दोबारा से सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथग्रहण को भव्य बनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में 45 हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए 200 वीवीआईपी की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। सूत्र बताते हैं कि शपथग्रहण में कांग्रेस और सपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को भी आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है। शपथग्रहण में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

45 हजार लोग हो सकते हैं शामिल 
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। माना जा रहा है कि शपथग्रहण में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस समारोह में 200 से ज्यादा वीवीआईपी भी शामिल हो सकते हैं। समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा। जिसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेश भर के कई लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाने की तैयारी है। यह वह लाभार्थी होंगे जो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हैं। 

शपथग्रहण को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी 
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी है। माना जा रहा है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस बार का शपथग्रहण समारोह स्मृति उपवन की जगह अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा। 

होली के पर्व पर राज्यपाल व कार्यवाहक CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, कोविड प्रोटोकाल पालन करने की अपील

Read more Articles on
Share this article
click me!