भाजपा की पश्चिमी UP को साधने की तैयारी, जेपी नड्डा 25 हजार बूथ अध्यक्षों को करेंगे रीचार्ज

 भाजपा मोदी-योगी फैक्टर और अपने संगठन के दम पर एक बार फिर सत्तासीन होने का दावा कर रही है। इस कड़ी में पार्टी ने माइक्रोमैनेजमेंट प्लान के तहत पश्चिमी उप्र के 27500 सक्रिय बूथों में से करीब 25 हजार बूथों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम बनाया है। क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी हर कार्यकर्ता और हर घर तक पहुंचने के मैनेजमेंट पर काम कर रही है।

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Vidhansabha Election 2022)को लेकर भाजपा संगठन को नए सिरे से धार देने में जुट गई है। प्रदेशभर में दिग्गज नेता बूथ अध्यक्षों को रिचार्ज कर पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 11 दिसंबर को मेरठ में पश्चिमी उप्र  (Western UP) के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। इससे पहले 10 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Satantra Dev Singh) मेरठ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

माइक्रोमैनेजमेंट प्लान के तहत पश्चिमी यूपी को साधने की तैयारी

Latest Videos

भाजपा की दृष्टि से पश्चिमी उप्र में 14 जिलों में 71 विस सीटे हैं, जिसमें वर्तमान में भाजपा के पास 51 विधायक हैं। लेकिन 2022 विस चुनावों में सपा-रालोद के गठबंधन की वजह से चुनावी लड़ाई कड़ी हो गई है। भाजपा मोदी-योगी फैक्टर और अपने संगठन के दम पर एक बार फिर सत्तासीन होने का दावा कर रही है। इस कड़ी में पार्टी ने माइक्रोमैनेजमेंट प्लान के तहत पश्चिमी उप्र के 27500 सक्रिय बूथों में से करीब 25 हजार बूथों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम बनाया है। क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी हर कार्यकर्ता और हर घर तक पहुंचने के मैनेजमेंट पर काम कर रही है।

मिशन 2022 के लिए भाजपा ने पश्चिमी यूपी में ताकत झोंक दी है। पार्टी 15 दिसंबर के बार सहारनपुर से शुरू होने वाली विजय रथ यात्रा के दौरान रामपुर तक छह विशाल जनसभाएं करेगी। इस बीच 11 तारीख को सुभारती विश्वविद्यालय में मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों के 25 हजार बूथ अध्यक्षों से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बात करेंगे।

15 दिसंबर के बाद जनसभा से शुरू होने वाली विजय रथ यात्रा शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ आएगी। यहां से गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, बुलंदशहर, हापुड़ से होते हुए मुरादाबाद मंडल में रामपुर तक जाएगी। एक जनसभा रामपुर में होगी। इसके अलावा चार जनसभाएं अन्य जिलों में होंगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market