अयोध्या की तर्ज पर काशी में भी दीपोत्सव की तैयारी, 3D लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी होगा मुख्य आकर्षण

वाराणसी में देव दीपावली को लेकर लगातार तैयारी जारी है। अयोध्या दीपोत्सव की तर्ज पर इस कार्यक्रम को भी भव्य बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन भी लगा हुआ है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
अयोध्या में इस बार आयोजित हुए दीप उत्सव के तर्ज पर काशी में भी भव्य देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लग चुकी है। बनारस के 84 घाटों के साथ-साथ शहरों को भी दिव्य एवं भव्य रंग-रूप दिया जा रहा है। वाराणसी के घाटों पर कुल 10 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें 8 लाख घाट पर और 2 लाख घाट उस पार रेत पर बनारस में आयोजित होने वाले देव दीपावली को जितने ही उत्साह से देश के लोग देखने आते हैं उतने ही ज्यादा उत्साह के साथ विदेशी पर्यटक भी इस दिन का इंतजार करते हैं। बनारस में इस बार आयोजित होने वाले देव दीपावली में कुछ बदलाव भी हुए हैं जो इस बार के देव दीपावली को कुछ अलग बना रही है।

3D लेजर शो एवं ग्रीन आतिशबाजी होगा प्रमुख आकर्षण का केंद्र 
काशी में पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रेत पर ग्रीन आतिशबाजी होगी। वही इस बार खास बात यह होगी कि काशी में पहली बार लाइव चरित्रों का लेजर शो भी किया जाएगा। इस वर्ष में कुल 20 लेजर प्रोजेक्ट द्वारा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो होने जा रहा है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस शो का आयोजन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेत सिंह घाट के दीवारों पर 3D प्रोजेक्शन मेपिंग के द्वारा मां गंगा की यात्रा एवं भगवान शिव के विभिन्न चरित्रों को डिजिटल माध्यम से दिखाया जाएगा। टेक्नोलॉजी का यह मेल कथा और चरित्रों को सजिवन्त करता है। इसके साथ ही लेजर और लाईट मल्टीमिडिया शो भी है जो टाइम कोड द्वारा प्रसारित किया जाएगा इसमें संगीत की ध्वनि के साथ लेज़र और लाइट्स का एक अनूठा तालमेल देखने को मिलेगा जो वह उपस्थित लोगो मंत्रमुग्ध कर देगा।

Latest Videos

एयरपोर्ट से लेकर पूरा शहर का भी होगा आकर्षक सजावट
बनारस में इस बार के दीप दीपावली को और भंवर बनाने के लिए एयरपोर्ट पर आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी जो भगवान शिव के थीम पर होगी उसके साथ साथ सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे जो इस देश दीपावली को यादगार बना सके। वही बात करें बनारस के रेलवे स्टेशनों की तो उन्हें एक आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा एवं बनारस में स्थित सभी सरकारी भवन एवं इमारतों को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे जहां लोग दीपावली थीम पर सेल्फी ले सके।

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम,नहीं उड़ेगा ड्रोन
बनारस के इस दीपावली को सुरक्षित बनाने के लिए बनारस पुलिस कमिश्नरेट भी पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था कर रही है बनारस के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बताया कि इस बार जो दीपावली पर ड्रोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और गंगा की लहरों में एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह से चाक-चौबंद दिखाई देगी।

नौकरी के नाम पर आंख फोड़कर मंगवाई भीख, कानपुर में 6 माह बाद छूटे युवक ने बताई खौफनाक दास्तां

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग