महिलाओं से नाता जोड़ने में जुटी CONG-BJP, कांग्रेस की 'नारी शक्ति यात्रा', पीएम करेंगे 'मातृ शक्ति' कार्यक्रम

21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज मातृ शक्ति कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, बता दें कि यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है। जिसमें यूपी के विभिन्न जनपदों से करीब ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Vidhansabha chunav 2022) नजदीक आ रहे हैं जिसके लिए सभी पार्टी तैयारियों में जुटी हैं। इस बार का विधानसभा चुनाव में एक नया चुनावी मुद्दा उठा है वो हैं महिलाएं। पहले कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) लड़की हूं लड़ सकती हूं स्लोगन के साथ मैदान में उतरी और महिलाओं के लिए आवाज बुलंद की। साथ ही अपने स्लोगन के अंतर्गत कई कार्यक्रम भी आयोजित करवा रही हैं। अब प्रधानमंत्री भी महिलाओं को जोड़ने में लग गए हैं। 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) प्रयागराज मातृ शक्ति ( Matr Shakti program ) कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, बता दें कि यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है। जिसमें यूपी के विभिन्न जनपदों से करीब ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है।

जमीनी स्तर पर आयोजित किया जा रहा है मातृ शक्ति कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 21 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा है। यहां वह अब तक के अनूठे कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार यह कार्यक्रम विशेष रूप से जमीनी स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। वह व्यापार संवाददाता-सखियों को पहले महीने का वजीफा हस्तांतरित करेंगे और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को धन हस्तांतरित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को बड़े स्तर पर लाभान्वित करने वाले स्वयं सहायता समूह को एक हजार करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। 

Latest Videos

20 से 25 महिलाओं से वार्ता करेंगे पीएम
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) दो सौ से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला रखेंगे। यह धनराशि हस्तांतरण दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया जा रहा है, जिसमें 80,000 एसएचजी सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) से रुपये प्राप्त कर रहे हैं। प्रयागराज दौरे के दौरान प्रधानमंत्री परेड मैदान में 20 से 25 महिलाओं से अलग से वार्ता करेंगे। इसके लिए मुख्य मंच के बगल में ही अलग पंडाल तैयार किया जा रहा है। महिलाओं का चयन किया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात रहेंगी 8 टीमें
सभी केंद्रों पर महिलाओं की कोविड जांच और कोविड टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी। जांच की व्यवस्था सोमवार को दोपहर एक बजे से रात 8 बजे तक होगी। कार्यक्रम स्थल पर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 टीमें तैनात रहेंगी, जिससे आकस्मिक  स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है। सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। 20 दिसंबर तक जांच की प्रक्रिया पूरी की जानी है। साथ ही जिन महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करना है, उनकी भी आरटीपीसीआर जांच की जाएंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts