यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानिए क्या रहेगा खास

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके लिए वह रविवार शाम को ही लखनऊ पहुंच गए। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 2:38 AM IST / Updated: Jun 06 2022, 08:10 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार 6 को सुबह 11 बजे आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले रविवार की शाम को ही राष्ट्रपति राजभवन पहुंच गए और उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया। 

राज्यपाल और अन्य लोग रहेंगे मौजूद

Latest Videos

कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति सोमवार को सुबह 10.50 बजे विधानसभा पहुंच जाएंगे। इस दौरान वहां संयुक्त बैठक में राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, सीएम योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया गौरवशाली पल

इस कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि दोनों सदनों की सर्वसम्मति से यह आयोजन हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह संबोधन उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करेगा। यह विधानमंडल के सदस्यों के लिए प्रेरणादायी होने के साथ ही उनका मार्गदर्शन और ज्ञानवर्धन भी करेगा। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पल को विधानमंडल के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली भी बताया। 

रविवार को भी खुला रहा विधानसभा सचिवालय 
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां रविवार को भी चलती रहीं। रविवार को भी विधानसभा सचिवालय खुला रहा और अधिकारी राष्ट्रपति के संबोधन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेते रहे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खुद भी विधानभवन और विधानसभा मंडप में जाकर तैयार तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी इस दौरान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। 

हारे स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा बना सकती है एमएलसी, 2024 के मद्देनजर एमएलसी की चौथी सीट पर मुस्लिम पर दांव !

कानपुर हिंसा के बाद अलीगढ़ से जुमे की नमाज में भीड़ पर प्रतिबंध की उठी मांग, राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee