अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक जु-फाई का निजी सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार, एजेंसी के इशारे पर कर रहा था जासूसी

नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन नागरिक जु-फाई को निजी सुरक्षाकर्मी ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं किसी एजेंसी के इशारे पर जासूसी कर रहा था। अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक जु-फाई के निजी सुरक्षाकर्मी अशोक को शुक्रवार की देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते दिनों पुलिस (Police) लगातार अवैध रूप से चल रहे धंधों पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही ऐसे आरोपियों को भी लगातार हिरासत में ले रही है। इसी कड़ी में राज्य के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) जिले में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिक जु-फाई के निजी सुरक्षाकर्मी अशोक को शुक्रवार की देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने मीडिया प्रभारी को दी कि आरोपी से पूछताछ में जांच एजेंसियों को बड़े फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है। अशोक किसी एजेंसी के इशारे पर जासूसी भी कर रहा था। वही, भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए चीन के दो नागरिकों के प्रोडक्शन वारंट के आधार पर वहां जाकर एसटीएफ ने पूछताछ की है। 

जु-फाई के व्यापारिक साझेदारों से रिमांड में हुई पूछताछ
दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि जु-फाई के व्यापारिक साझेदार रवि नटवरलाल और उसके साथी पुष्पेंद्र से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इसके बाद अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर टीम बिहार के सीतामढ़ी रवाना हुई और नेपाल सीमा पर 11 जून को पकड़े गए चीन के नागरिक लू-लैग और यू हॉलैंग से जेल में पूछताछ की। एसटीएफ की एक टीम ने गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

खराब मोबाइल और कीमती पार्ट्स को चीन भेजता
चीनी नागरिक जु-फाई के ग्रेटर नोएडा स्थित क्लब के सभी लेन-देन और बैंक में रकम जमा करने की जिम्मेदारी अशोक ही उठाता था। अशोक और अन्य आरोपियों से पूछताछ में बहुत कुछ जानकारियां मिली है। जांच के दौरान पता चला है कि भारत में खराब होने वाले मोबाइल और उनके कीमती पार्ट्स को चीन भेजा जाता था। इसके बाद खराब मोबाइल फोन दोबारा मरम्मत करके नए रूप में वापस भारत आ जाते थे, जिन्हें बाद में किसी कंपनी को बेच दिया जाता था।

आजमगढ़ में दरोगा की लापरवाही के चलते असलहा तस्कर हुआ फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान दिया चकमा

प्रयागराज: 30 साल तक चला हत्या का मुकदमा, 5 आरोपियों को मिली 10 साल की सजा, लाठी- डंडे से खूब की थी पिटाई

वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरक

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC