प्रियंका गांधी का PM मोदी पर आरोप, कहा- यूपी चुनाव नें असल मुद्दे छोड़ आतंकवाद की बातें करते हैं प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी मुद्दों की बातें नहीं करती है, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पहली बार उन्होंने सुना है कि छुट्टा जानवरों की समस्या है। कांग्रेस ने तीन साल पहले इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी कि किसान इस समस्या से जूझ रहा है कुछ करो। पांच साल देश में भाजपा की सरकार थी और सात साल से केंद्र में वे हैं, वहां मोदी जी बैठे यहां योगी जी हैं और उनको छुट्टा जानवरों की समस्या ही नहीं पता है। सच्चाई यह है कि जानकारी पूरी है, लेकिन समस्याओं को दूर करने की आपकी इच्छा नहीं है। 

लखनऊ: चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महसचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ और हरदोई में रोडशो (Priyanka Road Show), नुक्कड़ सभा और जनसभाओं को सम्बोधित किया। लखनऊ के चिनहट में रोड शो कर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बक्शी का तालाब से ललन कुमार, सरोजनी नगर से रूद्र दमन सिंह, लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी, लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव अज्जू, लखनऊ मध्य से सदफ जफ़र, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मोहनलालगंज से ममता चौधरी और मलिहाबाद से प्रत्याशी इंदल कुमार रावत के लिए वोट देने और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने की अपील की। रोडशो में सड़कों पर जनसैलाब दिखा और जगह-जगह उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। लखनऊ में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी को रोजगार जैसे असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए । वह (पीएम) आतंकवाद की बातें सिर्फ चुनाव की वजह से कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात वह भी जानते हैं कि ये सच नहीं है। 

हरदोई के बिलग्राम मल्लावां की जनसभा में उन्होंने कहा कि किसानों ने कहा तरक्की नहीं हुई, नौजवानों ने कहा रोजगार नहीं मिला, बहनों ने कहा महंगाई बढ़ चुकी है, बुनकर भाई भी कह रहे हैं कि तरक़्क़ी नहीं हुई। महिलाएं महंगाई से जूझ रही हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। किसानों नुकसान हो रहा है, फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं, खाद के सरकारी वितरण केंद्र बंद पड़े हैं, प्राइवेट जो हैं उनमें लंबी लाइन लगी है। बिजली का बिल इतना है कि आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं। बिजली नहीं आ रही है, लेकिन बिल आ रहा है। भर्ती परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, पेपर लीक हो रहे हैं। छुट्टा जानवर आपकी फसलों को खा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणापात्र में कहा है कि हम किसानों के कर्ज माफ़ करेंगे। हम 12 लाख सरकारी खाली पदों को भरने के साथ 8 लाख रोजगार के नए अवसर देंगे।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी मुद्दों की बातें नहीं करती है, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पहली बार उन्होंने सुना है कि छुट्टा जानवरों की समस्या है। कांग्रेस ने तीन साल पहले इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी कि किसान इस समस्या से जूझ रहा है कुछ करो। पांच साल देश में भाजपा की सरकार थी और सात साल से केंद्र में वे हैं, वहां मोदी जी बैठे यहां योगी जी हैं और उनको छुट्टा जानवरों की समस्या ही नहीं पता है। सच्चाई यह है कि जानकारी पूरी है, लेकिन समस्याओं को दूर करने की आपकी इच्छा नहीं है। 

लखनऊ के सरोजनी नगर में प्रियंका गांधी ने कहा कि मुफ्त के राशन और थोड़े बहुत पैसे से कोई आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। 700 किसान शहीद हुए क्या प्रधानमंत्री को संज्ञान नहीं था। उनको बिजली बिल, महंगाई, बेरोजगारी किसी का संज्ञान नहीं है, जब संज्ञान ही नहीं है, तो समाधान कैसे करेंगे। उत्तर प्रदेश में सब पार्टियां एक ही बिसात पर खेल रही हैं। जब किसान, युवा, महिला सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे, तब यह राजनीतिक पार्टियां गायब थीं। अखिलेश यादव लखनऊ में थे, मायावती लखनऊ में थीं, लेकिन इन लोगों ने एक ट्वीट कर लिया और अपनी जिम्मेदारी ख़त्म समझी। 

लखीमपुर हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उस मंत्री के साथ खड़े होते हैं, जिसके बेटे ने किसानों को कुचला, उस मंत्री का इस्तीफा भी नहीं लिया। हमने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस चुनाव के लिए तीन घोषणापत्र बनाए, एक भर्ती विधान, एक शक्ति विधान और एक उन्नति विधान, कोई आतंकवादी या पाकिस्तानी विधान नहीं बनाया। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में हुनर है, ऊर्जावान नौजवान हैं, पढ़े-लिखे हैं, प्रतिभावान हैं, लेकिन उनके लिए रोजगार नहीं है। जमीन अच्छी है यहाँ, उपज अच्छी होती है, फिर भी परिस्थितियां शर्मनाक हैं। यहाँ नेता समझ गए हैं कि आपको गरीब रखकर, उनपर निर्भर रखकर आपका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 60 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'