Up Chunav 2022: प्रियंका गांधी ने रामपुर में किया जनसम्पर्क,कहा- ' बेरोजगारी ,महंगाई के मुद्दे पर दें वोट

Published : Feb 10, 2022, 03:43 PM IST
Up Chunav 2022: प्रियंका गांधी ने रामपुर में किया जनसम्पर्क,कहा- ' बेरोजगारी ,महंगाई के मुद्दे पर दें वोट

सार

 प्रियंका गांधी ने शहर में कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। जनता से अपील करते हुए उन्होनें अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कहा- जनता को बेरोजगारी ,महंगाई ,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर वोट देना चाहिए।

रामपुर :यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के मकसद से इन दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शहर शहर जा कर जनसंपर्क कर रही हैं. इस दौरान आज प्रियंका रामपुर पहुंची जहां उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर कैम्पेनिंग की और वोट मांगे. प्रियंका गांधी ने शहर में कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। जनता से अपील करते हुए उन्होनें अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कहा- जनता को बेरोजगारी ,महंगाई ,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर वोट देना चाहिए।

बीजेपी ,सपा हो या बीएसपी और कांग्रेस हर कोई सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। कांग्रेस इस चुनाव में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ मैदान में उतरी है।छोटे दुकानदारों और व्यापारियों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने घोषणा पत्र की बातें समझाईं।

403 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस

प्रियंका गांधी लगातार अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रोड शो और घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं. पिछले दिनों हस्तिनापुर में उन्हें ट्रैक्टर पर बैठकर भी प्रचार करते हुए देखा गया था. इस बार कांग्रेस पार्टी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया है. यही नहीं इन चुनावों में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात भी कही है. पिछले 30 सालों में ये पहली बार है जब कांग्रेस अपने दम पर अकेले यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 


UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रामपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, कहा- विकास के लिए दें वोट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात