प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, इस मामले पर कार्रवाई नहीं होने से हैं नाराज

Published : Dec 01, 2019, 11:06 AM ISTUpdated : Dec 01, 2019, 11:13 AM IST
प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, इस मामले पर कार्रवाई नहीं होने से हैं नाराज

सार

यूपी के मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है, घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका ने पत्र में आरोप लगाया है, घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है क्या? प्रशासन की तरफ से भी अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। यूपी की बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए इस मामले में कार्रवाई होना बहुत जरूरी है।

मैनपुरी घटना के बाद प्रियंका ने किया था ट्वीट
बता दें, छात्रा के सुसाइड करने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था, मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की यह घटना बहुत ही दुखद है। हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा। 

जानें क्या है मैनपुरी छात्रा के सुसाइड का पूरा मामला
मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। उस पर बिना पूछे किसी छात्रा का दालमोट खाने का आरोप लगा था। जिसके बाद सजा के तौर पर स्कूल की सभी 48 छात्राओं ने एक-एक कर उसे थप्पड़ मारकर सामूहिक तौर पर सजा दी थी। माना जा रहा है कि इसे से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप
UP SIR: 97% डिजिटाइजेशन पूरा, प्रवासी मतदाताओं के लिए जारी नए निर्देश