मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा प्रियंका का पोस्टर, लिखा कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी

Published : Jan 04, 2020, 10:39 AM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 10:54 AM IST
मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा प्रियंका का पोस्टर, लिखा कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी

सार

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें कोटा में हुई बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया है। लिखा है, कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी, बनारस की जनता पूछे सवाल बच्चों की जान पर चुप क्यों हैं प्रियंका।

वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें कोटा में हुई बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया है। लिखा है, कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी, बनारस की जनता पूछे सवाल बच्चों की जान पर चुप क्यों हैं प्रियंका।

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग 
जानकारी के मुताबिक, हिंदूवादी संगठन के नेता अरुण चौबे ने ये पोस्टर लगवाया है। उनका कहना है, प्रियंका दोहरी मानसिकता दिखा रही हैं। एक तरफ वो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और प्रदर्शकारियों के घर जा रही हैं। वहीं कोटा, जहां इतनी संख्या में मासूम बच्चों की मौत हुई, वहां जाने का नाम तक नहीं ले रही हैं। वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

क्या है कोटा में बच्चों का मामला
राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीते दिसंबर महीने से अभी तक 106 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर से फैले इंफेक्‍शन और ठंड को मासूमों की मौत की वजह बताई गई है। हालांकि, अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच और समीक्षा के लिए कोटा जाएगी। इसमें केंद्रीय स्वास्‍थ्य मंत्रालय के अलावा एम्स जोधपुर के भी डॉक्टर शामिल होंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Smuggling केस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बड़ा खुलासा
VB-G RAM G Bill: Dimple Yadav भूल गई अपनी बात, बीच बयान में अटकी गाड़ी तो...