प्रियंका गांधी का PM मोदी और CM योगी से सवाल, कहा- बांदा प्रशासन ने सैकड़ों जिंदा गायों को कैसे दफना दिया

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आपकी सरकार में सैकड़ों गायों को जिंदा दफन कर दिया गया है और गौ माता क्रूरता का शिकार बनी है। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी लगातार बीजेपी सरकार पर आक्रामक हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 10:45 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आपकी सरकार में सैकड़ों गायों को जिंदा दफन कर दिया गया है और गौ माता क्रूरता का शिकार बनी है। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी लगातार बीजेपी सरकार पर आक्रामक हैं।

प्रियंका ने ट्वीट में लिखी ये बात

Latest Videos

सीएम योगी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से भी गायों की मौत को लेकर सवाल किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि योगी आदित्यनाथ जी, आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया। आपकी सरकार में गौशालाओं में गौ माता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार हैं। नरेंद्र मोदी जी आज आप उप्र में हैं। क्या आप गौशालाओं की दुर्दशा पर उप्र सरकार से जवाबदेही मांगेंगे?

दरअसल बांदा जिले में कुछ दिनों पहले गायों को दफनाने का मामला सामने आया था और अब गायों की हत्या और शवों को अवैध रूप से दफनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों ने नरैनी चौराहे को अवरुद्ध कर विरोध जताया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक घूमंतू गायों को न सिर्फ मध्य प्रदेश की सीमा पर जंगल में छोड़ा गया, बल्कि उन्हें भी कीचड़ और भारी पत्थरों में जिंदा दफन कर दिया गया और स्थानीय बीजेपी विधायक राजकरण कबीर ने मौके पर पहुंचकर कई दबी गायों को मिट्टी और पत्थरों से बाहर निकाला। जिसमें कुछ गायों की मौत हो गई थी। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!