
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने वाराणसी में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक दुधमुंही बच्ची के माता-पिता की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। कहा कि यह सरकार का कर्तव्य है कि वह बच्ची की मां को घर जाने दें।
भाजपा की नीयत पर असर नहीं हुआ
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी सरकार ने नागरिक प्रदर्शनों को दबाने के लिए ऐसी अमानवीयता दिखाई है कि एक छोटे से बच्चे को मां-बाप से जुदा कर दिया है। चंपक की तबीयत खराब हो गई है लेकिन भाजपा सरकार की खराब नीयत पर कोई असर नहीं पड़ा है। चंपक के माता-पिता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के चलते जेल में हैं।’’
दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने यह कहा
प्रियंका गांधी ने इसी तरह दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इस सरकार का नैतिक कर्तव्य है कि वह इस बच्चे की बेगुनाह मां को घर जाने दे।’’
प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए थे दंपति
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वाराणसी के बेनियाबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्ची के माता-पिता सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। महमूरगंज के शिवाजीनगर निवासी एकता और रवि की सवा साल की बच्ची चंपक इन दिनों रवि के बड़े भाई शशिकांत तिवारी के पास है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।