प्रियंका का ट्वीट-22 दिन में 12 गोलीकांड-4 हत्याएं, अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही योगी सरकार

यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनोदिन बिगड़ती जा रही है। आलम ये है कि राजधानी में ही पिछले 22 दिनों में 12 गोलीकांड और 4 हत्याएं हुईं। बीते सोमवार को हुसैनगंज इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर 5-6 राउंड फायर किए, जिसमें युवक को कई गोलियां लगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनोदिन बिगड़ती जा रही है। आलम ये है कि राजधानी में ही पिछले 22 दिनों में 12 गोलीकांड और 4 हत्याएं हुईं। बीते सोमवार को हुसैनगंज इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर 5-6 राउंड फायर किए, जिसमें युवक को कई गोलियां लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद मंगलवार को प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।

योगी सरकार के लिए कही ये बात
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा- आप यूपी में बीजेपी सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए। सरकार रोज अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई ये है 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं हुईं। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा, क्योंकि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है। 

Latest Videos

जब बापू की प्रतिमा तोड़े जाने पर भड़की थीं प्रियंका
इससे पहले जालौन में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने वालों पर प्रियंका ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- कुछ दिन पहले यूपी में अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा था। अब जालौन में बापू की मूर्ति को तोड़ा गया। मूर्ति तोड़ने वाले कायर, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके तुम इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी नहीं हिला-डुला सकते।

राजधानी में रेलवे कर्मचारी को दिनदहाड़े मारी गई गोली
सोमवार को रेलवे कर्मचारी शहनवाज बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। एपी सेन रोड पर दो बाइक सवार बदमाश आए और शहनवाज पर फायर कर दिया। जिससे शहनवाज गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उसपर कई गोली फायर की। वारदात के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में हमले की वजह जमीनी विवाद सामने आई। पुलिस ने बताया कि शहनवाज का चचेरे भाईयों से जमीनी विवाद चल रहा था। वहीं, शहनवाज के परिवारवालों का कहा है कि तीन माह पहले भी आरोपित असकरी ने शहनवाज को अगवा कर मारने की कोशिश की थी। इसकी शिकायत चौकी बारूदखाना पर की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बात सामने आने पर एसएसपी ने सीओ हजरतगंज की आख्या पर चौकी प्रभारी सतेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी