नीता अंबानी बनने जा रहीं विजिटर प्रोफेसर, इस यूनिवर्सिटी में लेंगी क्लास, जानिए किया है सच

नीता अंबानी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'हर सर्किल नाम से एक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म लांच किया है। ‘हरसर्किल’ अपनी तरह का यह पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। महिलाओं के सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए इस प्लेटफॉर्म को सबके सामने लाया गया है। सहभागिता, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के लिए ‘हरसर्किल’ प्लेटफॉर्म महिलाओं को एक सुरक्षित माध्यम देगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 11:21 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 12:20 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh) । रिलांयस फाउंडेशन की अध्यक्ष और रिलांयस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को बीएचयू में विजिटर प्रोफेसर बनने की खबर झूठी साबित हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने उन सभी खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा गया था कि रिलायन्स इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को बनारस हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) में विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया है।

मीडिया में चल रही सभी खबरें झूठी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नि नीता ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है। उन्हें वर्ष 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक बनाया गया। उन्होंने वर्ष 2010 में रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया था। इस तरह से एक महिला उद्यमी होने के नाते नीता को बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा है कि मीडिया में चल रही सभी खबरें झूठी हैं। 

नीता अंबानी ने महिलाओं के लिए तैयार किया है प्लेटफार्म
नीता अंबानी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'हर सर्किल नाम से एक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म लांच किया है। ‘हरसर्किल’ अपनी तरह का यह पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। महिलाओं के सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए इस प्लेटफॉर्म को सबके सामने लाया गया है। सहभागिता, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के लिए ‘हरसर्किल’ प्लेटफॉर्म महिलाओं को एक सुरक्षित माध्यम देगा।

Share this article
click me!