
लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) । नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही सूबे कानून-व्यवस्था खराब होती जा रही है। लखनऊ के हुसैनाबाद में हिंसक प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है, जबकि पथराव में एसपी ट्रैफिक के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं, सम्भल में रोडवेज की तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। दूसरी ओर लखनऊ में पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाया गया।
सम्भल में चौकी में पथराव, इंटरनेट सेवा बंद
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सपा का प्रदर्शन सम्भल में काफी उग्र हो गया। सम्भल के सदर इलाके में उन्मादी भीड़ ने तीन बसों में आग लगा दी। चौधरी सराय पुलिस चौकी के सामने पहुंची भीड़ ने चौकी में पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की गई। मीडिया कर्मियों पर हमला किया। यहां पर कई मीडिया कर्मी घायल हैं। खबर है कि प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करा दिया है।
यह भी जानें
-अमरोहा में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर गिरफ्तार
-गोरखपुर में पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद समेत सपाई गिरफ्तार
-प्रयागराज में बिना अनुमति के निकाला गया जुलूस, कई गिरफ्तार
-चित्रकूट में प्रदर्शन कर रहे सपाई गिरफ्तार, पुलिस से धक्कामुक्की
-पीलीभीत में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर 70 सपाई गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।