
बागपत: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) सोमवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत में भाजपा के जिला स्तरीय युवा मोर्चा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सोमवार को एक बैंकेट हाल में आयोजित जिला बैठक में राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में पार्टी की जीत के लिए बूथ मजबूत करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि जैसे घर में कोई उत्सव या कार्यक्रम होता है। उसी प्रकार विधानसभा चुनाव की तैयारी करें।
मेरा बूथ सबसे मजबूत
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथ कमेटियों (Booth Committees) व शक्ति केन्द्रों पर गठित समितियों के संबंध के बारे में जानकारी की। साथ ही कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे पर अमल करने को कहा। कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनाव जीताने के लिए बूथ को मजबूत होना जरूरी है। जिले में जो नए बूथ बनें है, वहां भी बूथ कमेटियों का गठन हो जाना चाहिए।
पार्टी के लिए करें काम
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहते हुए विरोध व गुटबाजी से दूर रहने का मशविरा दिया। कहा कि किसी प्रत्याशी या पदाधिकारी के लिए काम करने के बजाए पार्टी के लिए काम करें। प्रत्याशी कोई भी हो, कार्यकर्ता पार्टी को जिताने का काम करें। इस मौके पर पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, विधायक योगेश धामा, सहेन्द्र रमाला, केपी मलिक, जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
मंच पर नहीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठें पदाधिकारी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बड़ी रैली व सभाओं में लोगों के मुख्य वक्ता को सुनें बिना जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने क्षेत्र के विधायकों व पदाधिकारियों को मंच के बजाए कार्यकर्ताओं के साथ बैठने की सलाह दी। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बीच जाने पर जोर दिया।
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- 'UP का बच्चा-बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाले हैं गुंडे'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।