नहीं देखा होगा ऐसा निर्दयी पिता: 5वीं बेटी के जन्म के बाद नवजात को जड़े थप्पड़, मुंह पर भी थूका

Published : Dec 22, 2022, 10:50 AM IST
नहीं देखा होगा ऐसा निर्दयी पिता: 5वीं बेटी के जन्म के बाद नवजात को जड़े थप्पड़, मुंह पर भी थूका

सार

यूपी के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पांचवी बेटी की जन्म पर एक पिता ने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया। अस्पताल में ही उसे कई थप्पड़ भी मारे।

रायबरेली: लालगंज में 5वीं बेटी का जन्म होने से नाराज एख पिता ने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया। इसके बाद वह उसे थप्पड़ मारने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मौजूद चिकित्सक, हॉस्पिटल स्टॉफ और अन्य तीमारदार भी भौचक्के रह गए। वहीं जब लोगों ने ऐसा करने से आरोपी पिता को मना किया तो वह विवाद पर उतारू हो गया। 

लोगों ने जताई नाराजगी तो शुरू किया झगड़ा
चिकित्सकों के द्वारा जब पुलिस को बुलाने की बात कही गई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि गंगापुर बरस गांव के रहने वाली दूरपतिया को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार की देर शाम तकरीबन 5 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही नवजात और उसकी मां को लेबर वार्ड से साधारण वार्ड में ले जाया गया तो बच्ची को देखकर पिता ने अपना आपा खो दिया। उसने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया और कई थप्पड़ भी मारे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस कृत्य पर ऐतराज जताया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया। 

पुलिस को बुलाने की बात पर भाग गया आरोपी पिता
अस्पताल में हो रहे हंगामे को देखकर जब चिकित्सक डॉ. दुर्गेश नंदिनी ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी पिता वहां से फरार हो गया। वार्ड में भर्ती अन्य लोगों के द्वारा बताया गया कि जब आरोपी की हरकत पर उसकी पत्नी ने ऐतराज जताया तो वह उससे भी झगड़ने लगा। वहीं प्रसूता के द्वारा जानकारी दी गई कि उसका पति पांचवी बेटी होने के चलते नाराज था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी के इस अमानवीय कृत्य को लेकर उसे फटकार लगाई गई है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी पिता के कृत्य से काफी हैरान हैं। 

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में रैगिंग के विरोध पर जूनियर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 4 छात्रों के फूटे सिर और 10 घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन