नहीं देखा होगा ऐसा निर्दयी पिता: 5वीं बेटी के जन्म के बाद नवजात को जड़े थप्पड़, मुंह पर भी थूका

यूपी के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पांचवी बेटी की जन्म पर एक पिता ने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया। अस्पताल में ही उसे कई थप्पड़ भी मारे।

रायबरेली: लालगंज में 5वीं बेटी का जन्म होने से नाराज एख पिता ने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया। इसके बाद वह उसे थप्पड़ मारने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर मौजूद चिकित्सक, हॉस्पिटल स्टॉफ और अन्य तीमारदार भी भौचक्के रह गए। वहीं जब लोगों ने ऐसा करने से आरोपी पिता को मना किया तो वह विवाद पर उतारू हो गया। 

लोगों ने जताई नाराजगी तो शुरू किया झगड़ा
चिकित्सकों के द्वारा जब पुलिस को बुलाने की बात कही गई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि गंगापुर बरस गांव के रहने वाली दूरपतिया को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार की देर शाम तकरीबन 5 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही नवजात और उसकी मां को लेबर वार्ड से साधारण वार्ड में ले जाया गया तो बच्ची को देखकर पिता ने अपना आपा खो दिया। उसने नवजात के मुंह पर ही थूक दिया और कई थप्पड़ भी मारे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस कृत्य पर ऐतराज जताया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया। 

Latest Videos

पुलिस को बुलाने की बात पर भाग गया आरोपी पिता
अस्पताल में हो रहे हंगामे को देखकर जब चिकित्सक डॉ. दुर्गेश नंदिनी ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी पिता वहां से फरार हो गया। वार्ड में भर्ती अन्य लोगों के द्वारा बताया गया कि जब आरोपी की हरकत पर उसकी पत्नी ने ऐतराज जताया तो वह उससे भी झगड़ने लगा। वहीं प्रसूता के द्वारा जानकारी दी गई कि उसका पति पांचवी बेटी होने के चलते नाराज था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी के इस अमानवीय कृत्य को लेकर उसे फटकार लगाई गई है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी पिता के कृत्य से काफी हैरान हैं। 

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में रैगिंग के विरोध पर जूनियर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 4 छात्रों के फूटे सिर और 10 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !