
रायबरेली (Uttar Pradesh). यूपी के रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी यानी का एक आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सीडीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए यह आदेश दिया है। जिसकी सराहना भी हो रही है।
क्या है पूरा मामला
रायबरेली के सीडीओ अभिषेक गोयल ने आदेश में कहा, अक्सर देखा गया है कि कर्मचारी फाइलों के पन्ने पलटने के लिए थूक (जीभ से उंगलियां गीली कर) का प्रयोग करते हैं। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इसलिए फाइलों के पन्ने पलटने के लिए वाटर स्पंज का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रामक बीमारियों से बच सकें।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात
यूपी सचिवालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज उपाध्याय ने कहा, फाइलों को पलटने और नोट गिनने के लिए लोग अक्सर जीभ से उंगलियां गीली करते है, यह गलत आदत है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।