रायबरेली: मां की चिता को अग्नि देतीं बेटियां, पिता बोले- दोनों ने कभी बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी

यूपी के जिले रायबरेली के बछरावां कस्बे में बेटियों ने समाज के लिए फिर मिसाल कायम की है। मां के निधन पर बेटे का फर्ज निभाते हुए बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके अलावा मां की चिता को मुखाग्नि भी दी। 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों की कमी को पूरा करते हुए समाज के लिए मिसाल कायम की है। समाज में काफी पहले से ऐसी प्रथा चली आ रही है कि चिता को अग्नि सिर्फ बेटों के द्वारा दी जाती है। इस वजह से हर जगह माता-पिता की मौत पर उनके बेटे ही अग्नि देते है पर बेटियां नहीं लेकिन राज्य के रायबरेली जिले की रहने वाली बेटियों ने इस प्रथा को तोड़ते हुए एक मिसाल पेश की है।

एक बेटी की हुई शादी तो दूसरी कर रही टीईटी की तैयारी
जानकारी के अनुसार यह मामला बछरावां कस्बे का है। यहां के सत्य नारायण टोला निवासी गिरजाशंकर वर्मा व्यवसायी हैं। उनकी दो बेटियां प्राची व रुचि हैं और कोई बेटा नहीं है। वहीं प्राची की शादी हो चुकी है और रुचि बीटीसी करने के बाद टीईटी की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा उनके परिवार में उनकी पत्नी ज्ञानवती (65) थी लेकिन गुरुवार की रात बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद पूरा परिवार गम में डूब गया। दोनों बेटियां पिता का सहारा बन रही है और उनका पूरा ख्याल रखेगी।

Latest Videos

पिता को कभी बेटों की कमी नहीं होने देंगी महसूस
दरअसल मां के निधन के बाद गम में डूबी बेटियों ने खुद आगे आकर बेटे का फर्ज निभाते हुए मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके साथ ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की सभी क्रियाओं को भी पूरा किया। इतना ही नहीं दोनों बहनों ने मां की चिता को मुखाग्नि भी दी। वहीं दूसरी ओर गम में डूबे पता को दोनों ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि दोनों बहने उन्हें बेटे की कमी कभी भी महसूस नहीं होने देंगी। सत्य नारायण की छोटी बेटी रुचि ने बेटे की भांति मां के अंतिम संस्कार कर पूरे समाज के सामने मिसाल पेश कर दी है। बेटियों के द्वारा उठाए गए इस कदम की लोगों ने सराहना भी कर रहे हैं।

एक ही मोहल्ले की युवतियों के साथ दो युवकों ने सालों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, बेचने की भी थी तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा