पहले बकरी को खाया फिर स्कूल बस में चढ़ गया 11 फीट लंबा अजगर, निकालने के लिए रस्सी बांध जमकर हुई खींचतान

यूपी के रायबरेली में एक विशालकाय अजगर स्कूल बस में जा फंसा। इस अजगर को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आखिरकार घंटों बाद उसका रेस्क्यू किया जा सका। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2022 5:50 AM IST

रायबरेली: रेयान पब्लिक स्कूल की बस में एक विशालकाय अजगर मिला। अजगर बस के इंजन में फंसा हुआ था। मामले की जानकारी लगते ही सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने वन विभाग की टीम की टीम को बुलवाया। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला जा सका। इस बीच तकरीबन एक घंटे तक जद्दोजहद चलती रही। यह घटना रविवार को सामने आई जब स्कूल बंद था। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान इस बीच वहां नहीं हुआ। 

ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन को दी सूचना
बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूल वाहन पास के ही गांव में खड़ी थी। सोमवार को सुबह उसे बच्चों को लेने के लिए जाना होता है। इस बीच वाहन जब गांव में खड़ा था तो ग्रामीणों ने बकरी का बच्चा खाने के बाद अजगर को वाहन में चढ़ते हुए देखा। इसके बाद इस मामले की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी गई। वाहन को किसी तरह से स्कूल के सामने लाकर खड़ा किया गया और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। किसी तरह से मौके पर पहुंची टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद में अजगर का रेस्क्यू किया। 

Latest Videos

रस्सी बांधकर इंजन से बाहर निकाला गया अजगर
ग्रामीणों ने बताया कि आंखों के सामने इस 11 फीट लंबे और 80 किलो वजनी अजगर को देखकर वह भी भयभीत हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अजगर बस में फंसा हुआ था। स्कूल बस के इंजन में फंसे इस अजगर को निकालने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। रस्सी से बांधकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया जाता लेकिन सफलता नहीं मिलती। काफी देर बाद जब उसे निकाला गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल जब लोग रस्सी बांधकर अजगर को पीछे घसीटते तो वह आगे की ओर बढ़ने लगता। इस बीच ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर किसी ने बकरी को खाने के बाद अजगर को बस में जाते हुए न देखा होता तो सोमवार को बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

Gyanvapi Case: अखिलेश-ओवैसी पर दर्ज होगा मुकदमा या नहीं, कोर्ट आज करेगा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें