यूपी में छापेमारी का दौर जारी, सपा के वरिष्ठ नेता की आटा मिल में पड़ा GST का छापा, मुंबई से मंगाए गए दस्तावेज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता की आटा मिल (फ्लोर मिल) पर बुधवार को राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) इटावा की विशेष जांच टीम ने छापा मारा। बेकरी के उत्पादों में मिलाने वाले पाउडर बनाने की यूनिट में टीम को प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियां मिलीं। मिल में तैयार कई उत्पादों की बिक्री विदेश में भी होती है। मुंबई स्थित हेड ऑफिस से स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर मंगाया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 4:56 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) नेताओं के घर छापेमारी के दौरान जारी है। बीते दिनों आयकर विभाग (Income tax)  की ओर से सपा के करीबी इत्र कारोबारियों के अलग अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारियां (Raid) हुईं। आयकर विभाग की छापेमारी अभी खत्म न हो पाई कि इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता की आटा मिल (फ्लोर मिल) पर बुधवार को राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) (GST) इटावा की विशेष जांच टीम ने छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार, बेकरी के उत्पादों में मिलाने वाले पाउडर बनाने की यूनिट में टीम को प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियां मिलीं।

मुंबई से मंगाए गए स्टॉक रजिस्टर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी तरीक सेठ की महरूपुर राबी के पास कानपुर मार्ग स्थित फर्रुखाबाद फ्लोर मिल में एसजीएसटी की टीम बुधवार सुबह सवा दस बजे पहुंची। टीम ने सबसे पहले इमारत के ऊपरी हिस्से में चल रही बेकरी का पाउडर बनाने वाली स्विस ब्रेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड में जांच शुरू की। टीम ने बेकरी उत्पादों में डाले जाने वाले पाउडर के स्टॉक की जांच की। एक, पांच और 10 किलो की पैकिंग में विभिन्न फ्लेवर के पाउडर मिले। मांगे जाने पर उत्पादों से संबंधित कई अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए गए। जिसके बाद मुंबई स्थित हेड ऑफिस से स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर मंगाया गया है।

Latest Videos

ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति ने बताया कि फ्लोर मिल स्थित स्विस ब्रेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर अनुपात विश्लेषण परीक्षण (रेश्यो एनालिसिस टेस्ट) के आधार पर छापा मारा गया है। कंपनी में कच्चे माल का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, जबकि टर्नओवर 10 करोड़ है। अनुपात विश्लेषण परीक्षण में कच्चे माल के उपयोग का औसत 2018-19 में एक प्रतिशत, 2019-20 में 1.27, 2020-21 में 1.43 व चालू वर्ष में 1.61 प्रतिशत हो गया है। कच्चे माल का उपयोग बढ़ने पर टर्नओवर नहीं बढ़ाया जा रहा। पांच फीसदी टैक्स वाले पाउडर की बिक्री दिखाई गई, लेकिन 18 फीसदी टैक्स वाले जैम जैसे पदार्थ की बिक्री नहीं दिखाई गई। मुंबई स्थित हेड ऑफिस से स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर की कॉपी आ गई है। भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान जमा कराए गए फोन, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
जीएसटी अधिकारियों को देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कई कर्मचारी मिल व कोल्ड स्टोरेज से भाग गए। टीम के अधिकारियों ने मौजूद करीब एक दर्जन कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए थे। करीब तीन घंटे बाद डेढ़ बजे कर्मचारियों के मोबाइल फोन वापस कर दिए गए। अधिकारियों ने मौजूद कर्मचारियों से कुछ जरूरी अभिलेख मांगे। इस पर उन्हें बताया गया कि जिस कमरे में अभिलेख रखे हैं, उसमें ताला लगा है। इसकी चाबी एक कर्मचारी लेकर चला गया। कर्मचारी का फोन बंद होने पर आधा घंटे इंतजार के बाद अधिकारियों ने कर्मचारी के साथ दरवाजे में लगा ताला हथौड़े से तोड़ दिया। इसके बाद कमरे में रखे अभिलेखों को निकाल कर जांच की गई।


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर