आगरा घूमने के लिए किराये पर मिलेगी बाइक,स्कूटी और बुलेट, रेलवे ने किया ट्टीट, जानिए पूरा रेट

रेलवे ने फिलहाल अभी यह सुविधा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ही शुरू की है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही यह सुविधा मिलेगी। जहां निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद किराए पर बाइक ले सकते हैं। जिसमें स्कूटी, बाइक और बुलेट शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 1:26 PM IST / Updated: Dec 23 2020, 07:00 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh) ।  भारतीय रेलवे ने किराए पर बाइक देने की सुविधा की शुरूआत कर दी है। हालांकि ये सुविधा ताज नगरी आगरा में टूरिस्ट्स (Tourist) को घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों की तर्ज पर किराए पर दे रही है। आज इंडियन रेलवे की ओर से इस बारे में ट्टीट भी किया गया है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे रहे हैं। 

स्कूटी, बाइक और बुलेट की है सुविधा
रेलवे ने फिलहाल अभी यह सुविधा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ही शुरू की है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही यह सुविधा मिलेगी। जहां निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद किराए पर बाइक ले सकते हैं। जिसमें स्कूटी, बाइक और बुलेट शामिल हैं।

प्रति घंटे के हिसाब से किराया
स्कूटी - 40 रुपए
बाइक - 50 रुपए
बुलेट- 70 रुपए

एक पूरे दिन के लिए किराया
स्कूटी - 500 रुपए
बाइक- 600 रुपए
बुलेट- 800 रुपए
 

Share this article
click me!