राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, देर शाम जयपुर के लिए होंगे रवाना

राजस्थान के राज्यपान उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी दो दिवसीयो दौरे पर आए थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इससे पहले यानी बुधवार को मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजन किया।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के काशी नगरी में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। कलराज दौरे के पहले दिन चैत्र नवरात्रि के अवसर में जहां मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजन किया तो वहीं गुरुवार की सुबह राज्यपाल कालराज मिश्र ने सपिरवार समेत बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजा-अर्चना की। उसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में तस्वीरें भी खिंचवाई।

परिवार समेत खिचवाईं फोटो
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सपरिवार सुबह बाबा विश्वनाथ के अद्भुत धाम पहुंचे। यहां सीधे बाबा के गर्भगृह में पहुंचे और उन्हें शीश नवाया और षोडशोपचार विधि से बाबा का पूजन किया। बाबा विश्वनाथ के पंडित श्रीकांत आचार्य ने उनकी पूजा संपन्न करवाई। इसके बाद उन्होंने बाबा के अद्भुत धाम को निहारा और वहां फोटो भी खिंचवाई।

Latest Videos

गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया था सम्मानित
विश्वनाथ की नगरी काशी में पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल बुधवार यानी छह अप्रैल को पहुंचे। मिर्जापुर रवाना होने से पहले सर्किट हॉउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कलराज मिश्र ने कहा कि गोरखपुर के मंदिर में जो घटना हुई है वह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस तरह से वह अकेला व्यक्ति ललकार कर मारने के लिए गया है ये उसका दुःसाहस का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। तो वहीं राजस्थान के करौली में नवरात्रि के प्रथम दिन हुई घटना को दुःखद बताया और कहा कि जांच की जा रही है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

गोरखपुर और करौली में हुई हिस्सा बेहद निंदनीय
राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र ने कहा कि एक अकेला व्यक्ति हथियार लेकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। यह उसके दुस्साहस का प्रतीक है। ऐसे लोगों पर सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा और पथराव की घटना को दुःखद और निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही हैं। जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे तो हर हाल में उचित करवाई की जाएगी।

राजस्थान राजपाल जयपुर के लिए होंगे रवाना
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कुछ बाध्यता है, उसके आधार पर दाम बढ़ते हैं। इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कह सकते हैं। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र दर्शन-पूजन के लिए दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर आए हुए हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद संकट मोचन दर्शन के लिए गए और दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। उसके बाद शाम पांच बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान महिला एथलीटों को देगी पांच लाख रुपए, 75 खेल प्रशिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

गाजियाबाद में लूट के दौरान बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, हुए फरार

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts