यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए

राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि BJP के वोटों की गिनती 15 हजार से शुरु होगी जबकि अन्य दलों की जीरो से। इसी के साथ उन्होंने गन्ने के डिजिटल भुगतान की मांग की और कहा किसान के घर पहुंचने से पहले उसका भुगतान हो जाना चाहिए। 

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) की मासिक पंचायत में प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की वोटों की गिनती 15 हजार से शुरु होगी। जबकि अन्य की शून्य से होगी। इसी के साथ उन्होंने अन्य भुगतान की तरह गन्ने के भुगतान को भी डिजिटल करने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम संगठन की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान जल को बचाने का आह्वान भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस बारी होली चुनाव परिणाम के बाद है। 10 मार्च को तय होगा कि होली किसकी मन रही है। 

Latest Videos

वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक चुनाव परिणाम नहीं आते आप सभी शांत रहें। इस दौरान किसानों की समस्याओं का भी जिक्र किया गया कि यूपी में बिजली हरियाणा के मुकाबले 12 गुना है। हरियाणा में बिजली रेट 15 रुपए हार्स पावर है जबकि हमारे यहां 175 रुपए। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी देश डिजिटल हो रहा है। हमें भी डिजिटल का मजा लेने दो। गन्ना भुगतान को डिजिटल करें। गन्ने के रेट, वेट और क्वालिटी को देखकर गन्ना जब गन्ना किसान अपने घर पहुंचे तो उसका भुगतान खाते में पहुंच जाना चाहिए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

उन्नाव दलित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, कहा- दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

श्रद्धालु का कीमती पर्स गायब, प्रयागराज पुलिस ने मिनटों में ढूंढा और किया हैंडओवर
महानिर्वाणि आखाड़ा राजसी स्नान
J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान
नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।