राम मंदिर गर्भगृह निर्माण के शिलापूजन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे दुनियाभर के रामभक्त, जानिए क्या हैं तैयारियां

श्रीरामलला के स्थाई भव्य राममंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर है। पीएम नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम की तरह इस दूसरे बड़े आयोजन को भब्य बनाने की योजना है। 1 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह की आधारशिला का पूजन करेंगे। इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और योगी सरकार जुट गई है। 

Hemendra Tripathi | Published : May 27, 2022 10:43 AM IST

अनुराग शुक्ला
अयोध्या: 
श्रीरामलला के स्थाई भव्य राममंदिर के निर्माण की तैयारी जोरों पर है। पीएम नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम की तरह इस दूसरे बड़े आयोजन को भव्य बनाने की योजना है। 1 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भगृह की आधारशिला का पूजन करेंगे। इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और योगी सरकार जुट गई है। गर्भगृह के 403 वर्गफुट एरिया को 13,300 घन फुट मकराना के नक्काशीदार संगमरमर के पत्थरों से बनाया जाएगा। इससे पहले विशेष ग्रह -नक्षत्र में बुधवार को कई घंटे विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन प्रस्तावित है।

देश- विदेश के राम भक्तों को दिखाया जाएगा सीधा प्रसारण शुरू हुई तैयारी
500 वर्षों के इंतजार के बाद श्री रामलला के स्थाई महल के कमरे का पिलर 1 जून से खड़ा होने लगेगा। इस पल का सीधा प्रसारण योगी सरकार द्वारा कराए जाने की योजना है। जिससे देश -विदेश के करोड़ों की संख्या में राम भक्त रामलला के मंदिर के निर्माण की शुरुआत होते देख सकें। इसके साथ ही रामजन्मभूमि परिसर में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक( RRS), विश्व हिंदू परिषद( विहिप) सहित देश के प्रमुख संत- धर्माचार्य सहित डिप्टी सीएम केशव मौर्या और योगी सरकार के कुछ चुनींदा मंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

सजाया जा रहा है रामजन्मभूमि परिसर
कार्यक्रम भब्य बनाने के लिए आकर्षक सजावट पूरे रामजन्मभूमि परिसर की हो रही है। निर्माणाधीन गर्भगृह के चारों तरफ रंगोली सजाई जाएगी। साथ ही अस्थाई राम जन्मभूमि मंदिर को भी फूलों से सजाने की योजना है। परिसर में ही वीआईपी लोगों के बैठने के लिए खास इंतजाम किया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी संख्या का निर्धारण सार्वजनिक नहीं किया है।  निर्माणाधीन गर्भगृह का पूजन होने के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेज हो इसलिए रामसेवक पुरम की एक और कार्यशाला को शुरू कर दिया गया है।

श्री रामलला मंदिर निर्माण में 318 स्तंभो, एक मुख्य शिखर व 5 उप शिखर एवं 161 फीट ऊॅचे, 360 फीट लम्बे व 235 फीट चौड़े मंदिर के लिए करीब 4 लाख घनफीट शिलाओ की तराशी होनी है। गर्भगृह के लिए अभी 70 प्रतिशत पत्थर तैयार है । बाकी के काम राजस्थान और अयोध्या की कार्यशालाओं में काम तेज गति से किया जा रहा है।

सीएम योगी रखेंगे रामलला गर्भगृह की आधारशिला, राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताई पूरी कहानी

1 जून से शुरू हो जाएगा राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य, जानिए इस दिन क्या रहेगा नक्षत्रों का योग

Share this article
click me!