राम मंदिर निर्माण समिति की मीटिंग खत्म, पूरे मंदिर क्षेत्र की 40 फीट होगी खुदाई

मंदिर की अनुमानित कीमत 1100 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। नींव का प्लान अब बदला जाएगा। इससे लागत में फर्क आएगा। ऐसे ही भविष्य में क्या योजनाएं लागू होती हैं, उससे लागत और बढ़ सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 10:51 AM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh) । राम मंदिर निर्माण समिति की चल रही दो दिवसीय मीटिंग आज खत्म हो गई। खबर है कि पूरे मंदिर क्षेत्र की खुदाई 40 फीट गहरी होगी, जिस पर नींव खड़ी की जाएगी। वहीं, मंदिर की नींव की आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार करने में 15 दिन से ज्यादा समय लगने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बीच नींव की खुदाई का काम जारी रहेगा। 

मंदिर निर्माण में 1500 करोड़ रुपए तक हो सकता है खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरी कहते हैं अभी के लिहाज से मंदिर की अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपए तक हो सकती है। वहीं, चंपत राय का कहना है कि अभी कोई सीमा नहीं है कि इसकी लागत कितनी होगी। मंदिर बनने के बाद इसका विस्तार भी होना है। अगर चंदा कम इकट्ठा होता है तो चंदा लेने का कार्यक्रम दोबारा भी चलाया जाएगा।

 

11 करोड़ थी अनुमानित लागत
मंदिर की अनुमानित कीमत 1100 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। नींव का प्लान अब बदला जाएगा। इससे लागत में फर्क आएगा। ऐसे ही भविष्य में क्या योजनाएं लागू होती हैं, उससे लागत और बढ़ सकती है। 

मलबा हटाने में लगेंगे 70 दिन 
नींव के लिए मलबा हटाने के काम में करीब 70 दिन लगेंगे। इसके बाद पत्थरों वे अन्य मेटेरियल से नींव की भराई का काम शुरू होगा। नींव की खुदाई कई लेयर में होगी। दो दिनों की बैठक में यह भी तय हुआ कि समयबद्ध तरीके से निर्माण कैसे होगा। साथ ही एक साथ कितने काम चल सकते है।

Share this article
click me!