3 माह में शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण, 1 व्यक्ति से सिर्फ 10 रुपए का लिया जाएगा सहयोग:सीएम

Published : Jan 26, 2020, 07:12 PM IST
3 माह में शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण, 1 व्यक्ति से सिर्फ 10 रुपए का लिया जाएगा सहयोग:सीएम

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में ‘श्रीराम मंदिर’ निर्माण के जरिए ‘राष्ट्र मंदिर’ बनाना चाहते हैं। बता दें कि सीएम एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। राम मंदिर के लिए एक व्यक्ति से सिर्फ 10 रुपए ही सहयोग लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में ‘श्रीराम मंदिर’ निर्माण के जरिए ‘राष्ट्र मंदिर’ बनाना चाहते हैं। बता दें कि सीएम एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए नौ फरवरी तक ट्रस्ट का गठन हो जाएगा और तीन महीने के भीतर मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

देश का विभाजन कराने वाले परेशान
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के फैसलों पर संविधान की अनदेखी का सवाल वही उठा रहे हैं जो देश विभाजन के दोषी हैं। जिन्होंने योजनाएं लागू करने से लेकर फैसले करने तक में मजहब व जाति देखी। हमने गरीबों को प्राथमिकता दी।  

प्रियंका को अध्यात्म की जानकारी नहीं
सीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी को अध्यात्म की जानकारी नहीं है। वैसे भी इटली व भारत की संस्कृति में अंतर है। विपक्ष ‘भगवा’ समझ सके, इसीलिए ‘तानाजी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया है। योगी ने दावा किया कि प्रदेश में 2022 में फिर तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

ज्यादा न बोलें वरना होंगे और बेनकाब
देश पर 800 वर्षों से अपने पूर्वजों का शासन होने के ओवैसी के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा होगा कि ज्यादा न बोलें। भारत सनातन काल से सनातन संस्कृति का अनुयायी है। हमारे पूर्वजों ने ही सबको शरण दी। अभी इतनी गलतियां सुधारी हैं, उस पर तो इतना बौखला गए हैं। अगर और गलतियां सुधारेंगे तो इन लोगों के चेहरे और बेनकाब होने लगेंगे।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा